रायपुर

तिल्दा में जंगली सुअर फंसा, हड़ताल की वजह से दिहाड़ी मजदूर भेजे गए पकडऩे
27-Sep-2024 3:33 PM
तिल्दा में जंगली सुअर फंसा, हड़ताल की वजह से दिहाड़ी मजदूर भेजे गए पकडऩे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितंबर।
मांढर से धरसींवा के बीच खूंखार तेंदुए के विचरण का खौफ खत्म नहीं हुआ था। और अब जंगली सुअर होने की खबर मिली है। वन अमले को तिल्दा क्षेत्र में ग्राम रैता में एक जंगली सुअर के चैनलिंक में फंसे होने की सूचना दी गई है है उसे सुरक्षित निकालने के लिए रायपुर पंडरी वन कार्यालय से 2 या 3 श्रमिक भेजे जा रहे हैं । तिल्दा के वन कर्मियों की हड़ताल पर होने से श्री गोस्वामी, श्री रजक को  सामान्य श्रमिकों की मदद लेनी पड़ रही है। बता दें कि जंगली सुअर बहुत खतरनाक होता है,यह  आदमी को खा जाता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news