रायपुर

आरटीओ उडऩदस्ता यात्रियों को पूरी सुरक्षा दें, केवल जुर्माना वसूली लक्ष्य न हो
27-Sep-2024 7:09 PM
आरटीओ उडऩदस्ता यात्रियों को पूरी  सुरक्षा दें, केवल जुर्माना वसूली लक्ष्य न हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। सचिव एवं आयुक्त परिवहन  एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त  डी. रविशंकर ने आज यहां संयुक्त रूप से सभी  परिवहन उडऩदस्तों को प्रभारियों की बैठक ली। इन टीमों को लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व प्राप्तियों के लिए सार्थक प्रयास करने के साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

श्री प्रकाश ने उडऩदस्ता टीमों को चेकिंग के दौरान वाहनों में स्पीड गवर्नर तथा वीएलडी डिवाईस फिटेड और चालू हालत हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यात्री बसों में निर्धारित किराया सूची दृष्टिगोचर रूप से चस्पा हो, यह भी देखा जाए। यात्री वाहनों में इसका उल्लंघन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही तथा परमिट निरस्तीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय भेजवाने के निर्देश प्रवर्तन टीमों को दिए गए।

अपर परिवहन आयुक्त ने लिकेज मार्गों में चेकिंग का सघन अभियान चलाने कहा। प्रवर्तन अमले को सभी मार्गों की चेकिंग तथा जनसामान्य से बेहतर संवाद स्थापित करने की भी हिदायत दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news