रायपुर

सात फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर अपने घर की छत पर लगाएं पॉवर प्लांट
27-Sep-2024 7:33 PM
 सात फीसदी ब्याज पर कर्ज लेकर अपने घर की छत पर लगाएं पॉवर प्लांट

अध्यक्ष के निर्देश पर एमडी ने ली बैंकर्स मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। पॉवर डिस्टीब्यूशन कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर ने बैंकर्स की बैठक आहूत की।  सार्वजनिक क्षेत्र इसमें के बैंकों ने 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने में सहमति जताई। निजी क्षेत्र के बैंकों को भी इस बाबत् कार्यवाही करने हेतु कहा गया।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश में एक लाख रूपटॉप पावर प्लांट वर्ष 2027 तक लगाने का लक्ष्य है। उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने में कोई तकलीफ न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तथा ऊर्जा सचिव पी.दयानंद ने  दिये  हैं। सभी  सरकारी तथा निजी बैकरों ने बैठक में बैंक ऋण से संबंध में   बताया कि उन्हें 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु ऋण देने के निर्देश प्राप्त हो चुके है।

बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं को सरलता के साथ ऋण प्रदान करने के इंतजाम किये गये है। निजी बैंकों द्वारा यह बताये जाने पर कि उन्हें मुख्यालय की ओर से इस बाबत् निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। उन्हें कहा गया कि वे भी अपने-अपने मुख्यालय स्तर से भारत सरकार की इस योजना में सहयोग करने तथा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा देने की पहल करे। आपसी समझ से औपचारिकताएं पूरी करने के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी ईडी, और अन्य वरिष्ठ अभियंता अफसर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news