रायपुर

अनुकंपा के 782 आवेदन लंबित जल्द नियुक्ति देने साप्रवि का पत्र
27-Sep-2024 7:33 PM
अनुकंपा के 782 आवेदन लंबित जल्द नियुक्ति देने साप्रवि का पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। साप्रवि ने सभी सचिवों,संचालकों,कमिश्नर और कलेक्टरों को पत्र भेजकर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित आवेदनों पर आदेश जारी करने कहा है । सचिव साप्रवि ने अपने पत्र में कहा है कि 7अगस्त को सभी 32 कलेक्टरों ने लंबित आवेदनों की जानकारी भेजी गई। इसमें 782 आवेदन नियुक्ति के लिए लंबित हैं।

इनमें तृतीय वर्ग के 544, चतुर्थ वर्ग के 283 आवेदन लंबित हैं। सचिव मुकेश बंसल ने स्पष्ट किया कि तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के कुल पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत का सीमाबंधन लागू है। यदि तृतीय श्रेणी के पद रिक्त न हो तो आवेदक को चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है। यह भी कहा गया है कि यदि आवेदन नहीं दिया गया है, तो व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनसे आवेदन लिए जाए। इस संबंध में जीएडी बीते अप्रैल माह से लगातार पत्र व्यवहार विभागों से कर रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news