मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लापरवाही से गर्भवती की मौत का आरोप
27-Sep-2024 4:29 PM
लापरवाही से गर्भवती  की मौत का आरोप

 स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 सितम्बर। पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर केल्हारी तहसील अंतर्गत ग्राम रोकड़ा निवासी चंदा पति गोपी की मौत के मामले की जांच करा दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई एवं पीडि़त को मुआवाजा दिलाए जाने की मांग की है।

पत्र में कहा गया है कि घटना दिवस 25 अगस्त की रात करीब एक बजे ग्राम रोकड़ा निवासी चंदा को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में उसके पति द्वारा भर्ती कराया गया था, जहां से करीब एक घंटे बाद ही उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेज दिया गया। कुछ समय पश्चात वहां से भी उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

 जिला अस्पताल से अंबिकापुर जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई। प्राइवेट गाड़ी खोजते तक डेढ़ घंटा समय लग गया एवं अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एवं गलत सिस्टम के कारण 26 अगस्त को महिला की मौत हो गई एवं जिस वाहन से उसे अंबिकापुर ले जाया गया था, उसी वाहन में उसका शव ग्राम रोकड़ा लाया गया। ऐसी घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा 30 अगस्त को कलेक्टर को आवेदन दिया गया था, लेकिन आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व जनपद सदस्य पटेल ने शिकायत की जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, साथ ही उन्होंने पीडि़त परिवार को शासन से उचित मुआवजा भी दिलाए जाने का अनुरोध किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news