मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया नमन
30-Sep-2024 2:55 PM
शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 सितम्बर।
 भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आम नागरिकों के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। भगत सिंह तिराहा में आयोजित जयंती कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर लोगों ने उनकी शहादत को नमन किया।

सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत तिवारी ने शहीद-ए-आजम की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए युवाओं को उनके आदर्श जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार गोपाल गुप्ता ने शहीदे आजम को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह की विचारधारा समूचे देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है। शहर के ऊर्जावान युवा आयुष जायसवाल ने शहीद भगत सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए जिन्होंने हंस कर दे दी जान, बढ़ाई भारत मां की शान, तिरंगे का रखा सममान अपनी रचना से कार्यक्रम में जोश भर दिया।

आम नागरिक मंच के कर्मठ सदस्य अमित पुरी ने कहा कि भगत सिंह का जीवन हमें यह बताता है कि हमें अपने देश के लिए हमेशा ईमानदार और निष्ठावान रहना चाहिए। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। 

अंत में जब तक सूरज-चांद रहेगा शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम रहेगा और भगत सिंह अमर रहे जैसे बुलंद नारों से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में रमेश सिंह, जसपाल सिंह, देवचंद साहू, लक्ष्मी केंवट, राकेश शर्मा, अमित सोनी, अरूण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news