मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तीन सूने घरों की रेकी कर चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, खरीदार भी पकड़ाया
03-Oct-2024 8:34 PM
तीन सूने घरों की रेकी कर चोरी, एक आरोपी  गिरफ्तार, खरीदार भी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी सहित चोरी के सोने-चांदी के आभूषण खरीदने वाले एक सुनार कुल 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 हजार नगदी और 80 हजार रूपए का गला हुआ चांदी व 49 हजार रूपए का गला हुआ सोना सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।

गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने आमाखेरवा क्षेत्र में हुई चोरी के 3 मामलों का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि प्रार्थी रामकृपाल यादव एसईसीएल आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 से 26 अगस्त के मध्य कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोडक़र सोना, चांदी एवं नगदी लगभग 50 हजार रूपए चोरी कर लिया है। दूसरे प्रकरण में प्रार्थी ललित प्रकाश तिर्की एमआरएस कॉलोनी आमाखेरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 से 17 सितंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोडक़र लगभग 20 हजार रूपए के सामान चोरी कर लिया है। इसी प्रकार तीसरे प्रकरण में आमाखेरवा वार्ड क्र. 16 निवासी आकाश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात आरोपी उनके घर का ताला तोडक़र सोना, चांदी के सामान लगभग 63 हजार रूपए की चोरी कर लिया है।

क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार वृद्धि होने पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कड़ी दर कड़ी जांच के साथ मुखबिर तैनात किए गए। इस बीच मुखबिर से खोंगापानी निवासी विक्रम सिंह के चोरी में शामिल होने की सूचना मिली। सूचना पर आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर उसने चोरी के उपरोक्त तीनों मामलों में शामिल होना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा सूने घरों तथा जिन घरों में ताला लगा रहता था, उन घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। उसने बताया कि चोरी के सामान सोना, चांदी शहर से लगे ग्राम चनवारीडांड में अटल चौक के पास स्थित बजरंगी ज्वेलर्स के मालिक अमल कुमार दास को बेच देता था।

 आरोपी विक्रम सिंह के द्वारा पूर्व में खोंगापानी क्षेत्र में चोरी किया गया था, जिसमें गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा चोरी के 3 मामलों में शामिल खोंगापानी निवासी आरोपी विक्रम सिंह एवं चोरी के सोने-चांदी के आभूषण खरीदने वाले अमल कुमार दास को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news