मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूली बच्चों ने जानी पुलिस की कार्यशैली
02-Oct-2024 2:47 PM
स्कूली बच्चों ने जानी पुलिस की कार्यशैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अक्टूबर।
झगराखंड क्षेत्र स्थित बचपन स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों को थाना झगराखंड का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य थाना प्रभारी के द्वारा बच्चों में जागरूकता व उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराना रहा।

थाना झगराखंड को चाइल्ड फ्रेंडली थाना घोषित किया गया है। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति जो अवधारणाएं है उस संबंध में सकारात्मकता से पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है। पुलिस सभी को डराने धमकाने के लिए नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को समझाने का भी काम करती है। पुलिस का काम समाज के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्य करना है, यह बात बच्चों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया जिससे उनके मन में पुलिस की एक अच्छी छवि निर्मित हो। 

बच्चों को बताया गया कि आप जब कभी भी स्कूल से घर जाते हैं या स्कूल आते हैं रास्ते में यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका कोई पीछा कर रहा है या छेडख़ानी कर रहा है, गलत इशारे कर रहा है, जिससे आपको देखने में डर लगता है तो इसकी जानकारी अपने माता-पिता व गुरूजनों को अवश्य दें। बच्चों को बताया गया कि आपको किसी भी व्यक्ति का व्यवहार असहज लगता है या उनके व्यवहार से आपको बुरा लगता है या कुछ गलत महसूस होता है, तो अपने माता-पिता को बतायें। 

बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में बताया गया व थाना के चाइल्ड रूम का विजिट कराया गया। बच्चे इस कार्यक्रम से बड़े उत्साहित नजर आये। उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास व संपर्क बढ़ा जो भविष्य में बच्चों के समाज में अच्छा नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news