मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सीएचसी में खल रही स्टाफ की कमी, परेशान हो रहे मरीज
27-Sep-2024 4:58 PM
सीएचसी में खल रही स्टाफ  की कमी, परेशान हो रहे मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 सितम्बर। जिले का शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी स्टाफ  के अभाव का दंश झेल रहा है। स्टाफ की कमी होने की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

केल्हारी तहसील में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है, जिसमें फार्मासिस्ट, ड्रेसर एवं वार्ड ब्वॉय की नियुक्ति नहीं की गई है। स्टाफ  नर्स भी मात्र 4 हैं। अस्पताल में न केवल केल्हारी, बल्कि आसपास अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं, लेकिन स्टाफ  के अभाव में अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में कम से कम 2 फार्मासिस्ट, 2 ड्रेसर, 4 वार्ड ब्वॉय एवं 4 स्टाफ  नर्स की नियुक्ति किए जाने की आवश्यकता महसूस करते हुए उन्होंने 23 अगस्त को एमसीबी कलेक्टर को पत्र सौंपा था, लेकिन एक माह तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को उनके द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर सीएचसी केल्हारी में स्टाफ  की कमी दूर किए जाने का आग्रह किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news