बेमेतरा

कुछ कांग्रेसी नेताओं ने जिपं क्षेत्र का विकास 4 साल रोके रखा - प्रज्ञा
28-Sep-2024 2:49 PM
कुछ कांग्रेसी नेताओं ने जिपं क्षेत्र का विकास 4 साल रोके रखा - प्रज्ञा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 सितंबर।
ग्राम पंचायत पिपरभट्टा में महामाया से बगीचा तक सी सी रोड के निर्माण के भूमि पूजन के लिए पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने पुरानी सरकार के जिले के नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए ग्रामीणों से कहा कि बेमेतरा जिले में कांग्रेस के तात्कालिक विधायकों ने 4 साल से पूरे जिला पंचायत क्षेत्र के कामों को रोके रखा था, इसका कारण उनके मन का असुरक्षा बोध ही था,वे सोचते थे ये विधायक मंत्री बनने के लिए ही पैदा हुए हैं,बेमेतरा में जिला पंचायत सदस्यों के 14,15 वित्त की राशि जिससे जिले के ग्रामीण अंचलों में विकास कार्य होना था। 
उस करोड़ों की विकास राशी को रोके रहे,उनकी सोच थी अगर जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रों में काम करवाएंगे तो जनता के बीच जिला पंचायत सदस्यों की लोकप्रियता बढ़ेगी,आगे चलकर उनके टिकिट के लिए खतरा बन सकते हैं और इसी असुरक्षा बोध से ग्रस्त कुंठित नेताओ ने जनता के विश्वास के साथ घात किया,अपने स्वार्थ और राजनैतिक लोलुपता से ग्रामीण अंचलों के लिए आये राशी को रोके रखा, पर याद रखिये, जब कभी भी कोई इतना अहंकारी हो जाये तो कहीं किसी सामान्य रिक्शा चलाने वाले एक गैर राजनीतिक व्यक्ति का चुनाव नियति करती है और उन नेताओ के अहंकार को तोड़ देती है,राजनीति में जब कभी कोई ऐसा सोचने लग जाए कि अपने पैसे के बल पर वो टिकिट भी लाएगा और मतदाताओं को खरीद कर सत्ता में बना रहेगा, तब भी नियति किसी सामान्य परिवार से आने वाले किसी सीधे सरल पटवारी के युवा लडक़े को नियत करती है और हमारे बीच का वह सरल सीधा दीपेश साहू उनके घमंड को तोड़ते हुए ,उनके अहंकार को ढहाते हुए उसके विधानसभा में सतत बने रहने के सपनों को तोड़ देता है, और यहीं पर हमारे लोकतंत्र की जीत होती है। आप देख रहे हैं रास्ता रोकने वालो का रास्ता ईश्वर ने रोक दिया। 
प्रज्ञा निर्वाणी ने उपस्थित सचिव,इंजीनियर को चेताते हुए कहा कि जिला पंचायत की निधि से निर्मित होने वाले इस सीमेंट रोड पर कोई कमीशन खोरी नहीं होनी चाहिए, गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। साय सरकार में भ्रष्टाचार मिटाने प्रतिबद्ध है। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news