बेमेतरा

स्कूलों की त्रैमासिक परीक्षा निरस्त, कर्मचारियों की हड़ताल से कार्यालय में काम ठप
28-Sep-2024 3:56 PM
स्कूलों की त्रैमासिक परीक्षा निरस्त, कर्मचारियों की हड़ताल से कार्यालय में काम ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 सितंबर। जिले के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत ज्यादातर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है। जिला मुख्यालय के अधिकांश कार्यालयों में कामकाज लेकर पहुंचने वाले वालों को बैरंग लौटना पड़ा। हड़ताल की वजह से शुक्रवार को स्कूलों में होने वाली त्रिमाही परीक्षा निरस्त कर दिया गया है। जिला मुख्यालय में तहसील आफिस के सामने बैठे फेडरेशन के सदस्यों ने संगीतमयी माहौल में सरकार पर व्यंग्य मारते हुए अपने 4 सूत्रीय मांग को पूर्ण करने की मांग की है।

जिला मुख्यालय समेत सभी विकासखंड, तहसीलों में राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ, मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ, पेंशनर समाज के पदाधिकारी व सदस्य एकजुट होकर हड़ताल पर रहे। हड़ताल का असर संयुक्त कार्यालय परिसर में संचालित कार्यालयों में देखा गया। तहसील व एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने भी सामूहिक अवकाश लेकर अपना समर्थन दिया है। जय स्तंभ के पास बने धरना स्थल पर बैठे कर्मचारी संगठन के वक्ताओं ने सरकार बनने से पूर्व किए गए वादे को सरकार बनने के बाद नजरअंदाज करने वार साय सरकार की जमकर निंदा की है। जिला संयोजक अश्वनी बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि फेडरेशन अपनी चार मांगों को लेकर हड़ताल पर है। प्रदेश में भी दीगर प्रदेश की तरह मोदी की गारंटी लागू किया जाना चाहिए जिससे कर्मचारियों का हित हो सके। मंच से नानक साहू फेडरेशन जिला महासचिव, बलदाऊ पटेल फेडरेशन जिला उपसंयोजक, बोधिराम निषाद जिलाध्यक्ष पटवारी संघ, सविता ठाकुर प्रधानपाठक संघ प्रान्तध्यक्ष, विनोद वैष्णव अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, सीपी राजपूत अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग दाढ़ी, किरण सोनी अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग जेवरा, सिद्धार्थ चतवारे जिला अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी अधिकारी संगठनों में अश्वनी बनर्जी फेडरेशन जिला संयोजक,योगेंद्र भार्गव नेत्र सहायक संघ स्वास्थ्य विभाग, सुषमा ठाकुर व्यायाता संघ, ताकेश्वरी जल संसाधन, पदमा बाई जल संसाधन, के के तिवारी उपप्रांताध्यक्ष पेंशनर संघ, आरके वर्मा संरक्षक फेडरेशन, रोमन जायसवाल संरक्षक फेडरेशन, केएस परते अमीन पटवारी संघ, कमलेश शर्मा आर आई संघ अध्यक्ष, सेउक राम साहू ब्लॉक संयोजक फेडरेशन नवागढ़, जीएल खुटियारे ब्लॉक संयोजक फेडरेशन बेमेतरा, सुधीर हरि श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष लिपिक संघ बेमेतरा, सुरेंद्र पटेल ब्लॉक संयोजक फेडरेशन बेरला, मुरारी बुवाल प्रतिनिधि साजा ब्लॉक, हितेंद्र सिन्हा जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग, धर्मेंद्र शर्मा प्रांतीय सचिव तृतीय वर्ग, नलेश्वर साहू अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, रामकुमार डडसेना शिक्षक फेडरेशन जिला महामंत्री सहित विभिन्न संगठन के कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनर संघ के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मांग को स्वर में पिरोकर व्यंग्य कसते रहे सदस्य

धरना स्थल पर पदाधिकारी व सदस्य अपने साथ हारमोनियम, तबला, आर्गन, झांझ व मंजीरा समेत अनेक वाद्ययंत्र लेकर पहुंचे थे। गायकों ने अपने संगठन के मांग को स्वर में पिरोकर जमकर व्यंग्य कसते रहे। संगीत के साथ धरना देने से माहौल बना रहा।

कार्यालयों में सन्नाटा, स्कूलों में पेपर निरस्त

कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद कर हड़ताल पर चले जाने का असर कार्यालयों में दिखाई दिया है। कार्यालय खुलने के बाद काम के लिए पहुंचने वालों को जब पता चला कि आज हड़ताल है तो वापस लौटने के लिए मजबूर हुए। इसी तरह स्कूलो आज में होने वाली तिमाही परीक्षा का पेपर निरस्त कर दिया गया। आज के बाद कार्यालय सोमवार को ही खुल पायेगा।

फेडरेशन की ये हैं मांग

फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतन देने, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता देने, मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news