महासमुन्द

वायरल संक्रमण का कहर, मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी तीन गुनी अधिक
28-Sep-2024 2:54 PM
वायरल संक्रमण का कहर,  मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी तीन गुनी अधिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 सितंबर। बदलते मौसम के बीच शहर सहित अंचल में वायरल इन्फेक्शन कहर बरपा रहा है। फलस्वरूप लगातार लोग बुखार, सर्दी, खांसी,शरीर में दर्द से पीडि़त हो रहे हैं। इन दिनों मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक तथा सामुदायिक चिकित्सालयों में मरीजों की वर्ग संख्या में एकाएक इजाफ ा हुआ है। जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी तीन गुनी अधिक हो गई है। इसके अलावा शहर में लगभग हर घरों में कोई ना कोई वायरल इन्फेक्शन से जूझ रहा है। जिले के गांवों में भी बीते कुछ दिनों से अचानक मौसम में बदलाव से लोग बीमार हो रहे हैं।

डॉ. बसंत माहेश्वरी अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुंद का कहना है कि अभी लोगों को पानी को उबालकर पीना चाहिए। खाने में ठंडे के बजाय गर्म चीजों को शामिल करना चाहिए। ज्यादा मसालेदार खाना से बचें। हल्दी, सौंठ, अदरक, लौंग, अजवाइन, हींग, गुड़ जैसी गर्म चीजों को खाने में शामिल करें। डाइट में हरी सब्जियों को ज्यादा मात्रा में शामिल करें। सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे तो डॉक्टरों से मिलें। बच्चों, वद्धों और गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें और उन्हें अकेला ना छोड़ें। मौसम में बदलाव की वजह से वायरल फैला हुआ है। वायरल इन्फेक्शन आराम होने में समय लेता है। यदि थोड़ी बहुत इन्फेक्शन की शिकायत है तो पैरासिटामोल, एंटी अलर्जी, एंटीबायोटिक ले सकते हैं। लेकिन 3 दिन से अधिक तबीयत खराब होने पर चिकित्सक से परामर्श लें। ठंडी तथा बासी खाने से बचें। बारिश में भीगने से बचें। दवाओं का कोर्स पूरा करें। गौरतलब है कि अभी दिन में तेज धूप,उमस, गर्मी से लोग हलाकान हैं। सुबह-सुबह कोहरा के चलते ठंड लगती है। इस बीच कभी कभी बारिश भी हो रही है। फलस्वरूप इस अजीबोगरीब मौसम ने लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाला है। इससे सबसे ज्यादा बच्चे व वृद्ध प्रभावित हुए हैं। यही कारण है कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार,गला बैठने, सिर दर्द, उल्टी, डायरिया, स्किन रोग जैसी बीमारियों की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।  निजी अस्पतालों में शासकीय अस्पतालों से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने से लोग वायरल से पीडि़त हो रहे हैं। यह एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत जल्दी फैलता है। इसके कारण लोग सिकी चपेट में आ रहे हैं। तीन से चार दिनों तक सर्दी, खांसी, बुखार होने पर खुद से दवा लेने के बजाय डॉक्टरों को जरूर दिखाएं। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सर्दी, खांसी, बुखार,उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े हैं। शुरुआत में किसी-किसी मरीज को तेज बुखार आ रहा है। ऐसे मरीजों को ठीक होने में अधिकतम पांच दिन लग रहा है। बहुत से मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। ऐसे लोगों को कोरोना तथा स्वाइन फ्लू जांच की सलाह भी दी जा रही है। इंफेक्शन बाले बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिन्हें पहले से निमोनिया है, उन्हें फिर से इसका अटैक हो रहा है। लंग्स में इंफेक्शन वाले बच्चे भी सामने आ रहे हैं।

 ऐसे बच्चों के सीने में तकलीफ  की शिकायतें मिल रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news