महासमुन्द

डीए की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारियों का हल्ला बोल
28-Sep-2024 3:28 PM
डीए की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारियों का हल्ला बोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 महासमुंद,28 सितंबर। महंगाई भत्ता सहित प्रमुख चार सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महासमुंद जिला इकाई द्वारा लोहिया चौक महासमुंद में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिला संयोजक टेकराम सेन व सह संयोजक रेखराज शर्मा ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आंदोलन के अंतिम और चौथाचरण में 1 जनवरी 2024 से चार प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता एवं प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता, एरियर्स को जीपीएफ  खाते में समायोजन, भाजपा घोषणा पत्रानुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतन देने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देने एवं मप्र की तरह 240 दिन के अर्जित अवकाश नगदीकरण को 300 दिन करने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी-अधिकारी आंदोलन की राह पर हैं। बावजूद सरकार को प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की कोई चिन्ता नहीं है। उल्टा खजाना खाली होने का हवाला दिया जा रहा है जो कि कर्मचारी-अधिकारियों के साथ घोर अन्याय है । उन्होंने कहा कि मांगें अविलंब पूरी होने पर फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिये बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से टेकराम सेन, रेखराज शर्मा, प्रमोद तिवारी, उमेश भारती गोस्वामी, अरुण प्रधान, अशोक गिरि गोस्वामी, एसपी ध्रुव, चमन चंद्राकर, शिव साहू, सिराज बक्स, दिलीप तिवारी, संतोष सोनी, दीपक तिवारी, चिन्ताराम साहू, ओमनारायण शर्मा, ईश्वर चंद्राकर, कमल यादव, राजेश डड़सेना, कृपाराम सागर, शैलेन्द्र सोनी, तृप्ति साहू, कौशल शुक्ला, गौतम ओसवाल, अविनाश लाल, राजेन्द्र इंगोले, सुरेश तिवारी, रामकुमार साहू, लता वैष्णव, सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने सभा को संबोधित करते हुये सरकार के रवैये पर जमकर हल्ला बोला।                                   उपस्थित सभी ने एक स्वर में कहा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जैसे मूलभूत अधिकार के लिये सरकार ने सडक़ पर उतरने के लिये मजबूर किया है । सभी ने कर्मचारी विरोधी नीति का जमकर विरोध किया। इस दौरान तृतीय एवं प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, प्राचार्य मंच, शिक्षक फेडरेशन, वन कर्मचारी संघ, वाहन चालक, पशु चिकित्सा, अजाक्स, अपाक्स, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, हास्टल अधीक्षक, नगर पालिका सहित लगभग 55 संगठनों का समर्थन मिला।

               आंदोलन के दौरान अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर महासमुंद की ओर से डिप्टी कलेक्टर निशा कोसले ने आंदोलन स्थल में पहुंचकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का ज्ञापन प्राप्त किया। जिसे मुख्यमंत्री छग शासन को प्रेषित किया जायेगा। उक्त जानकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से ईश्वर चंद्राकर,दिलीप तिवारी व अविनाश लाल ने दी है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news