महासमुन्द

डीआरसी की बैठक, शोध रूपरेखा प्रस्तुतीकरण
28-Sep-2024 3:12 PM
डीआरसी की बैठक, शोध रूपरेखा प्रस्तुतीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 सितंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय  महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग शोध केंद्र में मंगलवार  को विभागीय शोध समिति ( डीआरसी) की बैठक पीएचडी पूर्व प्रस्तुतीकरण के लिए रखी गई। 

शोध समिति के सम्माननीय सदस्य राजनीति विज्ञान विषय विशेषज्ञ डॉ. अजय चंद्राकर  विभागाध्यक्ष दुर्गा महाविद्यालय रायपुर , महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट डीआर सी शोध समिति चेयरमैन तथा डॉ. मालती तिवारी शोध निर्देशक विभागाध्यक्ष , डॉ रीता पांडे शोध संवर्धन समिति सदस्य व कला संकाय प्रमुख , अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य , डॉ सीमा रानी प्रधान सदस्य शोध संवर्धन समिति , डॉ अजय देवांगन शोध संवर्धन समिति सदस्य व  विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग  की उपस्थिति में 2 शोधार्थी  अनिता अनंत ने ‘घरेलू हिंसा एवं मानवाधिकार : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन ( रायपुर जि़ले के महिलाओं के विशेष संदर्भ में ) ’ एवं  टुपेश कुमार कोसमा ने ‘छत्तीसगढ़ के कांकेर जि़ला में अनुसूचित जनजाति महिलाओं का राजनीतिक सशक्तिकरण एवं पंचायती राज व्यवस्था ( भानुप्रतापुर विकासखंड के विशेष संदर्भ में ) ’ तथा शोधार्थी  महेन्द्र कुमार साहू द्वारा शोध रूपरेखा प्रस्तुतीकरण हुआ।

ग़ौरतलब है कि सत्र 2020 से शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में राजनीति विज्ञान विभाग का शोध केंद्र प्रारंभ हुआ जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले शोधार्थियों के लिए वरदान बन गया है। संचालन शोधार्थी श्री विजय कुमार मिर्चे के द्वारा किया गया।

 शोध पीपीटी प्रेजेंटेशन में एम. ए . प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news