दुर्ग

पीएम आवास का आबंटन 3 को
28-Sep-2024 3:48 PM
पीएम आवास का आबंटन 3 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 28 सितंबर। शासन के प्राप्त आदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों का आबंटन हितग्राहियों को निरंतर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एएचपी) किफायती आवास मोर मकान-मोर आस घटक के मकानों का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के आवास हीन हितग्राहियों को आवास योजना के मकानों का आबंटन किया जा रहा है। जिससे नागरिकों को रहने के लिए स्वयं का घर मिल सके।

 नगर निगम भिलाई द्वारा भिलाई शहर के अलग-अलग जगहो पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण किया गया है। जिसका आबंटन हितग्राहियो को मकान का निर्माण पूर्ण होने पर किया जाता है। शासन के दिशा निर्देश अनुसार हितग्राहियों से निर्धारित फार्म का वितरण एवं जमा लिया जाता है। साथ ही हितग्राहियों से संबंधित क्षेत्र के मकान के लिए 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा कराई जाती है। हितग्राहियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र हितग्राहियों को लॉटरी पद्वति से मकान का आबंटन कर दिया जाता है।  इसी तारतम्य में निगम भिलाई के 444 एवं 416 यूनिट के मकानों का आबंटन 3 अक्टूबर को समय सुबह 11 बजे मुख्य कार्यालय परिसर में किया जायेगा। पात्र हितग्राही अपने साथ आवश्यक दस्तावेज एवं रसीद की कापी लेकर उपस्थित हो, जिससे लॉटरी में उन्हें शामिल कर मकान का आबंटन किया जा सके। समय का सब लोग ध्यान रखेंगे लॉटरी उनके सामने निकल जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news