दुर्ग

भारती विवि में स्वच्छता कार्यक्रम
28-Sep-2024 4:32 PM
भारती विवि में स्वच्छता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 सितंबर। भारती विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा परिसर की साफ सफाई, प्लास्टिक थैलियों व तथा एकत्रित कचरे को नष्ट करना आदि गतिविधियां संचालित की गई।

ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 के मध्य विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों गतिविधियों इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है, क्योंकि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत-स्वच्छ समाज का होना अनिवार्य शर्त है।

विश्वविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न गतिविधियां 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रोहित कुमार वर्मा, योगेश देशमुख, डॉ. भूमिका मिश्रा, श्वेता कुमारी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news