दुर्ग

नगर के विकास में यह भूमिपूजन 8 माह की सरकार की एक झलक-सीएम
28-Sep-2024 4:13 PM
नगर के विकास में यह भूमिपूजन 8 माह की सरकार की एक झलक-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग नगर के वार्ड 3 मठपारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने यहां पर नगर निगम अंतर्गत 22 करोड़ 97 लाख 7 हजार रूपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव ने की। सांसद विजय बघेल, विधायक गजेन्द्र यादव एवं विधायक रिकेश सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
सीएम साय ने कहा कि बीते आठ माह पर नजर डाले तो राज्य सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कम समय में बहुत सारे काम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करके राज्य सरकार को आज ऊंची सीट पर बैठाया है। 
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नगर के विकास में यह भूमिपूजन 8 माह की सरकार का एक झलक है। 
उन्होंने सांसद एवं स्थानीय विधायक की मांग पर इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण, साईंस कॉलेज से रेलवे स्टेशन केनाल रोड तक सडक़ चौड़ीकरण, चण्डी मंदिर से नया पारा चौक तक सडक़ चौड़ीकरण की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि यह अवसर बहुत इन्तजार के बाद आया है। प्रदेश में नगरों के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। 43 करोड़ 67 लाख के 167 कार्य पहले ही स्वीकृत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि आज दुर्ग वासियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है। इसके लिए उन्होंने दुर्ग वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से सभी काम साय-साय हो रहा है।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 23 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है।
इस अवसर पर उन्होंने दुर्ग एवं भिलाई नगर में ऑडिटोरियम निर्माण एवं महिलाओं के लिए पिंक सुलभ शौचालय की मांग की। 
स्थानीय विधायक गजेन्द्र यादव ने अपने स्वागत उद्बोधन में नगर के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग और र्साइंस कालेज के पीछे केनाल रोड निर्माण की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किये। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र वर्मा, पार्षद दीपक साहू, सत्यवती वर्मा, अजय वर्मा, नरेन्द्र बंजारे, लीना देवांगन, उषा ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने चण्डी मंदिर में पूजा-अर्चना की
 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नगर निगम दुर्ग अंतर्गत विकास कार्यों के भूमिपूजन के पहले दुर्ग के प्राचीन चण्डी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। 
दुर्ग पहुंचने पर सीएम का आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव के दुर्ग आगमन पर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड स्थल पर जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। 
----------------------------
सहमति के बाद भी गेल इंडिया 
ने नहीं दिया मुआवजा 
गैस पाइपलाइन परियोजना पर रोक लगाने मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। डेढ़ माह पहले 3 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास में गेल इंडिया के अधिकारियों व किसानों के बीच बैठक हुई थी। इसमें मुआवजे सहित विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी थी मगर गेल इंडिया अधिकारियों ने सहमति के अनुरूप अब तक प्रभावित किसानों को मुआवजा के संबंध में प्रक्रिया शुरु नहीं की। इसे लेकर प्रभावित किसानों में फिर रोष बढऩे लगा है। इससे आक्रोशित किसानों ने मामले में कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा मुंबई नागपुर झारसुगड़ा गैस पाइपलाइन परियोजना पर रोक लगाने मांग की।
ज्ञापन सौंपने वाले किसानों का कहना है कि उक्त बैठक में इन किसानों ने अपनी समस्या बताई जिसके पश्चात जमीन का मुआवजा देने तथा वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-2024 का फसल नुकसान का मुआवजा भी साथ में देने का वादा गेल (इंडिया) के अधिकारियों द्वारा दिया गया था। मुआवजा दिए जाने के बाद काम शुरु करने का निर्णय लिया गया था। परन्तु उक्त बैठक के एक माह बाद भी आज तक गेल (इंडिया) के अधिकारी उनके गांव में नहीं आए और न ही मुआवजा के संबंध में भी आज तक कोई सूचना या जानकारी उन्हें दी जा रही है। 
किसानों का कहना है कि गेल (इंडिया) द्वारा दो बार मुआवजा निर्धारित किया गया है। सर्वप्रथम वर्ष 2023 में मुआवजे का अवार्ड जारी हुआ था। उक्त मुआवजे के राशि से किसान संतुष्ट नहीं थे। जिसके विरोध में उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया है। इस पर उक्त निर्धारित मुआवजा को दिसम्बर 2023 में शून्य कर दिया गया। इसके पश्चात 2024 में पुन: मुआवजा का अवार्ड जारी किया गया, जिसमें उनको मिलने वाले मुआवजा को वर्ष 2023 की तुलना के कम कर दिया गया है। इसलिए वे इस मुआवजा राशि से संतुष्ट नहीं है।
किसानों ने मांग की है कि मुआवजे के सम्बन्ध में सभी गांव में शिविर लगा कर मुआवजे निर्धारण की प्रक्रिया को उन्हें समझाया जाए तथा सहमति बनने के बाद ही मुआवजा का अवार्ड जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त परियोजना से हमें पिछले 2 साल से फसल नुकसान हो रहा है परन्तु फसल नुकसान का पंचनामा एक ही बार बना है। उक्त पंचनामा में राजस्व विभाग के पटवारी उपस्थित नहीं थे, जबकि दिसम्बर 2023 में दुर्ग स्थित सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में यह स्पष्ट बताया गया था कि पंचनामा के दौरान पटवारी भी उपस्थित रहेंगे परन्तु ऐसा कही नहीं हुआ है। यह भी ज्ञात हुआ है कि कुछ गांव (नवागांव/ तेमरी रौता/ पथरिया) में केवल एक साल का ही फसल नुकसान का मुआवजा निर्धारित कर नोटिस बाटा जा रहा है, जो उन्हें मंजूर नहीं है।
किसानों ने कहा कि दुर्ग जिले के गैस पाइपलाइन प्रभावित समस्त 21 गांव में शिविर लगाया जाए इसमें जिला प्रशासन और गेल (इंडिया) के अधिकारी मौजूद रहे। 
--------------------------
हड़ताल से निगम दफ्तर 
रहा वीरान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। नगर पालिक निगम स्वायत्तशाही कर्मचारी महासंघ दुर्ग द्वारा कलम बंद काम बंद आंदोलन किया गया। स्वायत्तशासी संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री अनिल सिंह ने बताया कि राज्य शासन से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से लागू किये जाने सहित अन्य तीन सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन द्वारा किए गए हड़ताल का समर्थन किया गया। 
संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के तहत केन्द्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी.पी.एफ. खातों में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केन्द्र के समान गृह भाड़ा-भत्ता स्वीकृत करने एवं सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश सीधे नगरीय निकाय को लागू, करने की मांगों को लेकर आज निगम कार्यालय में कलम बंद काम हड़ताल किया गया।
महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि यह एक-एक शासकीय सेवक के हित में फेडरेशन का सराहनीय निर्णय है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के उक्त आंदोलन को स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ छग प्रदेश पूर्ण समर्थन किया गया।

 इस अवसर पर अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री अनिल सिंह, रमाकांत शर्मा, आरके बोरकर, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा, शुभम गोइर, राजू लाल चन्द्राकर, सत्यनारायण शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, विनोद उपाध्याय, किरण अग्रवाल, लक्ष्मी साहू, सावर्मा, योगेंद्र वर्मा, चित्रलेखा चन्द्राकर, प्रिंसी सिंह, रेखा कुर्रे, चंद्रकला कसार, मुन्ना यादव सहित आदि मौजूद रहें।
-----------------------
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। मोदी की गारंटी के तहत मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित जिले शासकीय कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर एक दिवसीय हड़ताल किया विभिन्न विभागों में हड़ताल के चलते अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इससे बहुत से कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। 
हिंदी भवन के सामने धरना प्रदर्शन करने के पश्चात हड़ताली अधिकारी-कर्मचारी रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी की। अंत में उन्होंने प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों का त्वरित निराकरण करने डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि फेडरेशन के प्रथम चरण आंदोलन के दौरान 6 अगस्त कलेक्टर रायपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर चार सूत्रीय मांगों से अवगत कराया गया है। मोदी की गारंटी के तहत इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जाता रहा है। मगर खेद के साथ कहना पड़ रहा कि निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी काफी आक्रोशित है।
फेडरेशन के महासचिव अनुरूप साहू,दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाना चाहिए। भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए। केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देय हो, घोषणा के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों की अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 
------------------------------
हाईवा के पीछे जा घुसी बाइक, 
एक मौत, 2 घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। रायपुर पाटन मुख्य मार्ग पर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात हाईवा चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे चल रही मोटरसाइकिल हाईवा के अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में मौका स्थल पर मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को चोंटे आई हैं। 
अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को ग्राम सकरा निवासी राजकुमार बंजारे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 04 पी के 2758 से ग्राम जामगांव एम जा रहे थे। मोटरसाइकिल में दो लोग गोविंदा डहरिया, सूरज बघेल उर्फ चूकी बघेल भी सवार थे। मोटरसाइकिल राजकुमार बंजारे चला रहा था। दोनों साथी पीछे बैठे थे। रात्रि करीबन 8.30 बजे जब वे ग्राम जामगांव एम रेस्ट हाउस के पास पहुंचे उसी समय सामने चल रहे हाईवा क्रमांक सी जी 04 एम टी 4049 का चालक अपने हाईवा को तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। अचानक ब्रेक मारने से राजकुमार बंजारे हाईवा के पीछे जा टकराया, जिससे राजकुमार बंजारे को गंभीर चोटे आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे दोनों भी दूर जा गिरे और उन्हें मामूली चोटे आई।
घटना को अंजाम देते ही हाईवा का चालक वहां से फरार हो गया। दुर्घटना में राजकुमार बंजारे के सिर मे गंभीर चोंट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं गोविन्दा के बाये हाथ, कंधा व चेहरे तथा सूरज बघेल उर्फ चूकी बघेल के माथे में चोंट आई है। मृतक के भाई प्रार्थी सुनील बंजारे ग्राम सांकरा द्वारा की गई शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ धारा 106, 125 (ए), 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
------------------------------
 गंगरेल बांध में 5-6 को 
जल जगार महोत्सव 
 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से जल अभिषेक 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 28 सितंबर। गर्मियों में अप्रत्याशित भू-जल स्तर में गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भूजल स्तर बढऩे, जल एवं पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नतीजा जिले के परसतराई, नवागांव थुहा सहित अनेक ऐसे गांव के लोग स्व विवेक से जल संरक्षण के लिए आगे आए। इसके तहत जहां नल और जलाशयों के आसपास जल संरक्षण सबंधी स्ट्रक्चर बनाए, वहीं रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए गए। इसके साथ ही नारी शक्ति से जल शक्ति के तहत बिहान, ग्रीन आर्मी सहित ग्रामीण महिलाओं ने रैली, दीवार लेखन, प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इन सभी कार्यक्रमों में कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा सामाजिक, स्वैच्छिक संगठन ने भी अपना योगदान बखूबी निभाया। 
परसतराई के ग्रामीणों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एकमत होकर दलहन, तिलहन, साग सब्जी की खेती करने आगे आए। गांवों की बेटियों के नाम से वृक्षों का नाम रखा, उन पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। पूरे जिले में जल संरक्षण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जिले के लिए नियुक्त जल प्रहरी नीरज वानखेड़े ने जल के सदुपयोग, संरक्षित करने के उपाय, रूफ टॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी। 
आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जीवनदायिनी महानदी के तट पर आयोजित होने वाला जल जगार महोत्सव। इस कार्यक्रम में जिले के 108 अमृत सरोवर और परकोलेशन टैंक के पानी से अभिषेक किया जायेगा। इसके साथ ही लोगों को जल संरक्षण में अपना पूरा पूरा योगदान देने प्रोत्साहित किया जाएगा।
----------------------------------------
टक्कर से पति-पत्नी घायल
दुर्ग, 28 सितंबर। ट्रक का अचानक ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। ट्रक का नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और खेत में घुस गया। नंदनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर लगभग 3.15 बजे ट्रक जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रहा था। फैक्ट्री पहुंचने से पहले ही ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया और इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे पति पत्नी की गाड़ी ट्रक में फस गई और पति-पत्नी दूर जा गिरे। थाना नंदिनी पुलिस के मुताबिक ग्राम कंदई निवासी योगेश कुर्रे (34) अपनी पत्नी दौवना बाई कुर्रे (26) को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। इस घटना में पति योगेश को मामूली चोटे आई, लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी उसकी पत्नी का पैर फैक्चर हो गया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
---------------------------------
भारती विवि में स्वच्छता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर। भारती विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा परिसर की साफ सफाई, प्लास्टिक थैलियों व तथा एकत्रित कचरे को नष्ट करना आदि गतिविधियां संचालित की गई। 
ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 के मध्य विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों गतिविधियों इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है, क्योंकि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत-स्वच्छ समाज का होना अनिवार्य शर्त है। 
विश्वविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न गतिविधियां 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रोहित कुमार वर्मा, योगेश देशमुख, डॉ. भूमिका मिश्रा, श्वेता कुमारी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोद ग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा किया गया।
---------------------------------
पांच कंडिल में सालाना उर्स पाक शुरू
दुर्ग, 28 सितंबर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सुल्तान शैख जलालुद्दीन दादा कुतुब शाह (र.अ.) हजरत दादी अम्मी नूरजहाँ बानो (र.अ.) का सालाना उर्स-पाक, पांच कण्डील, गांधी चौक में संदल-चादर पेश बतारीख 27 व 28 सितम्बर बरोज-जुमा, शनिवार (रात 9 बजे) व बतारीख 29 सितम्बर, ईतवार को कव्वाली का प्रोग्राम रात्रि 10.30 बजे से बमुकाम-पांच कण्डिल, गांधी चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा।
खड़ी बाइक चोरी
दुर्ग, 28 सितंबर। सब्जी मंडी एवं घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 
जानकारी के मुताबिक वार्ड 58 उरला निवासी चित्रेण कुमार की ग्राम चिखली में डेली नीड्स की दुकान है।
 25 सितंबर की सुबह 7.15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो सी जी 07 बीके 5383 को धमधा नाका स्थित सब्जी मंडी के बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था और सब्जी खरीदने मार्केट के भीतर गया हुआ था। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकला तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इसी तरह पुराने थाना के पीछे वार्ड 30 निवासी राजकुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 सितंबर की रात लगभग 11 बजे उसने अपने घर के सामने होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 एल जेड 7700 को खड़ी किया था। सुबह देखा तो उसकी एक्टिवा गायब थी। उक्त वाहन प्रार्थी की पत्नी रुचि तिवारी के नाम से रजिस्टर्ड है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news