कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
30-Sep-2024 9:49 PM
 पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 सितंबर। रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक राजनांदगांव जिला के जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में डीजीआर से संबंधित, एमबीबीएस के सीट में पूर्व सैनिकों के बच्चों के आरक्षण के संबंध  में एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की की गई।

4 और 5 अक्टूबर  को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित किये जा रहे आर्मी मेला के आयोजन के संबंध में समस्त पदाधिकारीयों को सूचित किया गया और प्रदेश भर में चलाया जा रहे नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।

 इसी कड़ी में राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष गीता घासी साहू के हाथों अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती,  फरसगांव ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर, संगठन सचिव चेतन सिंह वर्मा और बड़ेराजपुर ब्लॉक सचिव संतोष मरकाम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल डॉ. हरिंद्र त्रिपाठी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आईआईएम रायपुर और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव किशोरी लाल साहू के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी यमुना साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष खेमचंद निषाद, संरक्षक एवं संस्थापक पवन निषाद,  संस्थापक सदस्य प्रदीप चंद्राकर,  प्रदेश सचिव योगेश साहू, प्रदेश संयोजक रवि साहू, प्रदेश संरक्षक भुवन लाल देशमुख, मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना, मातृशक्ति प्रदेश श्यामा साहू एवं समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news