कोण्डागांव

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
01-Oct-2024 10:47 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 अक्टूबर। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। आरोपी ने लोक यांत्रिकी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 7 बेरोजगारों से रुपये लिए थे।

पुलिस के अनुसार30 सितंबर को प्रार्थी डिकेश कोर्राम ने थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25.07.2024 को एक व्यक्ति मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम माफिद बेग रायपुर का रहने वाला बताया एवं अपने आप को लोक यांत्रिकी विभाग का बड़े बाबू बताते हुए मंत्रालय में अच्छा जान पहचान होना बताया और लोक यांत्रिकी विभाग में गुप्त रूप से नौकरी लगा देने की बात बोला।

माफिद बेग की बातों में आकर प्रार्थी डिकेश कोर्राम करंजी ने 45000 रूपये दिए एवं उसके अलावा अन्य साथी राजू राम कोर्राम बाखरा से 42500 रूपये, अमरजीत नेताम आलवाड़ से 123000 रूपये, संतोष सोढ़ी चिखलपुटी से 149200 रूपये, विरेन्द्र कुमार चिखलपुटी से 74000 रूपये, हिरासिंग मरकाम चिखलपुटी से 51500 रूपये, योगेन्द्र नाग करन्डी से 56000 रूपये कुल 5,14,200 रूपये नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की है। जिस पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 284/2024 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर प्रकरण के आरोपी माफिद बेग  रायपुर को एक अक्टूबर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news