कोण्डागांव

अफसरों और ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम सरहद सीमांकन
01-Oct-2024 10:46 PM
अफसरों और ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम सरहद सीमांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 अक्टूबर। कलेक्टर कोंडागांव के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव की अध्यक्षता व तहसीलदार माकड़ी स्वाति नेताम की मौजूदगी तथा थाना अनंतपुर की सुरक्षा में हिरलाभाट के खेल मैदान में अनंतपुर, बीजापुर व हिरलाभाट के ग्रामीण महिला पुरुष व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम सरहद निराकरण संबंधित बैठक हुई।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव के द्वारा तीनों ही ग्राम के पक्षकार की जानकारी व दलीलें सुनने के बाद व वन विभाग व राजस्व विभाग के दस्तावेजी तथ्य रखने के फलस्वरूप तीनों ग्राम का ग्राम सरहद सीमांकन करने का फैसला दिया व वन संसाधन अधिकार पत्र को जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा परीक्षण में गलत पाये जाने पर निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसे अनंतपुर के ग्राम वासी महिला पुरुष ताली बजाकर खुशी जाहिर करते हुए स्वागत किया।  इस अवसर पर तीनों ग्राम के लगभग 500 ग्रामीण पदाधिकारी सहित राजस्व निरीक्षक पटवारी,वन विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news