कोण्डागांव

पेंशनरों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी
30-Sep-2024 9:52 PM
पेंशनरों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 30 सितंबर। भारतीय स्टेट बैंक केशकाल में सीनियर सिटीजनों को बैंक के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देने व बैंक कर्मचारियों के साथ आपसी सामंजस्य बनाए के लिए बैंक में बैठक रखी गई। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने सीनियर सिटीजन को विशेष सुविधा मुहैया करने के साथ ही स्कीम के तहत पेंशनधारकों को उनकी पेंशन राशि के आधार पर लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ज्ञात हो कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारकों को अपने स्वयं की पेंशन के लिए बैंकों का चक्कर काटना पड़ता है व बैंक जाने पर कर्मचारी के द्वारा दुव्र्यवहार करने क ी शिकायत मिलती रहती है । इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक केशकाल के नए ब्रांच मैनेजर जीवन हेम्ब्रम ने सभी सीनियर सिटीजनों की बैठक बुलाई।

साथ ही अपने कर्मचारियों को सभी पेंशनरधारकों व आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने व किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर जल्द ही समस्या को पूरा करने को निर्देश दिया ।

इसके अलावा सभी पेंशनधारियों को समय-समय पर बैंक आकर अधिकारियों व कर्मचारी से चर्चा करने की सलाह दी। साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों को बैंक के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

पहली बार इस प्रकार की पहल करने पर सभी पेंशनरों ने ब्रांच मैनेजर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान हेमंत सलाम सेवा प्रबंधक, एहसान मिजऱ्ा फील्ड ऑफिसर, राकेश यादव फील्ड ऑफिसर समेत सभी बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news