कोण्डागांव

बुनागांव में गांयता जोहारनी, विधायक ने सामाजिक भवन के लिए दिए 10 लाख
30-Sep-2024 9:53 PM
बुनागांव में गांयता जोहारनी, विधायक ने सामाजिक भवन के लिए दिए 10 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 सितंबर। रविवार को विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत मुंडा क्षेत्र बुनागांव के ग्राम कराठी आलवाड़ में खंड स्तरीय गांयता जोहारनी कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें 14 पंचायत के 37 ग्राम से आये सगाजनो ने सर्वप्रथम सभी गांवों से आये पेन-पुरखा बुढ़ादेव,आंगादेव और जिम्मेदारीन याया की सेवा अर्जी कर सभी गांयता, पुजारी को कुड़ई पत्ता में नये चावल का चिवड़ा खिलाया गया। साथ ही उन्हें पगड़ी पहनाकर भेंट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने सभी सगाजनो को गाँयता जोहारनी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर उन्होंने समाज की मांगों को पूरा करते हुए तत्काल सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से प्रदाय किया।

समाज प्रमुखों के द्वारा विधायक को धन्यवाद देते हुए उन्हें भेंट देकर सम्मानित किया। गांव गांव से आए लया लयोर के द्वारा बस्तर की पारंपरिक रीति-रिवाज ,बस्तरिया परिधान में रेला -पाटा नृत्य और मांदरी नाचा ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुंडा क्षेत्र अध्यक्ष फिरती कोर्राम और ने पंचायती राज व्यवस्था, दिनेश कोर्राम,गंगा नेताम ने आदिवासी संस्कृति और रीति-रिवाज,दया नेताम शिक्षा और स्वास्थ्य, तुलसी नेताम पेशा कानून अधिनियम और उनके अधिकार,योगेश मरकाम और सोनसिंह कोर्राम ने पर्यावरण संरक्षण,इसके साथ ही सामाजिक पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता और उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता सूरज नेताम और दीपक कोर्राम के द्वारा मंच का संचालन किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news