धमतरी

ट्रक की चपेट में महिला की मौत
01-Oct-2024 3:27 PM
ट्रक की चपेट में महिला की मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से रेत में दबे 2 मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,1 अक्टूबर। 
जिले में बीते 15 घंटे के अंदर 3 अलग-अलग जगहों पर सडक़ हादसा हुआ। सडक़ में मवेशी के दौडऩे से ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। 29 सितंबर की रात बाइक-स्कूटी में हुई टक्कर में 2 युवक घायल हुए है। तीसरी घटना मुजगहन के पास रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में 8 फीट गड्ढे में 2 मजदूर गिरकर रेत में दब गए। तीनों हादसे में घायल 5 लोगों में से 2 की हालत गंभीर डॉक्टरों ने बताई है।

पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे पहली हादसा हुई। अंबेडकर चौक में गोकुलपुर मार्ग में क्रॉस नाला के पास बाइक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मेघनाथ साहू (24) मकेश्वर वार्ड, उत्तम यादव (35) रूद्री को चोट आई है। घायलों को रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान, डोमन साहू और हेमंत साहू के सहयोग से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल में एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 2 मजदूर रेत में दबे
दूसरी सडक़ दुर्घटना सोमवार को सुबह 11.20 बजे मुजगहन के पास हुई। धमतरी की ओर से रेत भरकर ट्रैक्टर सीजी 05 डब्ल्यू-6654 लोहरसी की ओर जा रहा था। मुजगहन स्थित घुनादास मंदिर के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे करीब 8 फीट गड्ढे में गिर गई। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर स्पीड में थी। दुर्घटना में ट्राली में रेत के ऊपर बैठे मजदूर सोनू साहू पेंडरवानी और तोरण यादव पोटियाडीह रेत के ढेर में दब गए। मजदूर तोरण यादव किसी तरह बाहर निकला, जबकि सोनू दब गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों और अन्य ट्रैक्टरों की मदद से गड्ढे में गिरी ट्रैक्टर को खींच कर निकाला गया, तब रेत की ढेर में दबे मजदूर सोनू को बाहर निकाला गया। बेहोशी हालत में उसे ऑटो से जिला अस्पताल लाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

ट्रक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति घायल
तीसरी दुर्घटना सोमवार को दोपहर नगरी ब्लाक में हुई। सलना निवासी दयालूराम अपनी पत्नी बिसन सोरी (35) के साथ बाइक से रायपुर से घर लौट रही थी। दुधावा मोड़ के पास घोटगांव मार्ग में पहुंचा था, तभी टांगापानी के पास अचानक गाय सडक़ में दौड़ गई, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों पति-पत्नी सडक़ में गिरे। इस दौरान महिला बिसन बाई पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई, उसकी मौत हो गई। सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news