धमतरी

आईस्क्रीम फैक्ट्री में चोरी, 3 गिरफ्तार, एक फरार
01-Oct-2024 3:30 PM
आईस्क्रीम फैक्ट्री में चोरी, 3 गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,1 अक्टूबर। 
नवागांव में आईसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोडक़र पानी टंकी से 4 कॉपर क्वाइल चुराने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा ने बताया कि कैलाश नारवानी गंज रोड नवापारा की नवागांव में आईस्क्रीम फैक्ट्री है। बीते 23-24 सितंबर की रात आईस्क्रीम फैक्ट्री का ताला तोडक़र पानी की टंकी से 4 कॉपर क्वाइल की चोरी हो गई। रिपोर्ट पर करेली बड़ी पुलिस ने आसपास मुखबिरों की मदद ली। कई लोगों से पूछताछ की। संदेही निक्की नेताम, राम देवार व गौतम देवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, अपराध स्वीकारा। 

घटना की रात तीनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फैक्ट्री के पीछे से दीवार फांदकर खिडक़ी से घुसे। पानी टंकी में लगे कॉपर (तांबा) क्वाइल पाइप को चोरी की। इसके बाद प्लास्टिक की बोरी में भरकर नवागांव नर्सरी के पास नहर में पानी व झाडिय़ों में छिपाकर रखा था। 

आरोपियों की निशानदेही पर कॉपर पाइप का टुकड़ा 90 नग एवं 28 नग कॉपर पाइप का टुकड़ा कीमती 40 हजार को बरामद किया गया। टीवीएस गाड़ी कीमती 20 हजार को नवापारा मंडी से जब्त किया। 

मामले में एक आरोपी लखन देवार फरार है। साथ ही आरोपी निक्की नेताम (25) निवासी अभनपुर देवार बस्ती, राम देवार (24) निवासी काठाडीह अटल निवास देवारपारा मुजगहन रायपुर तथा गौतम देवार (21) निवासी नयापारा सोमवारी बाजार देवार पारा गोबरा को रिमांड पर जेल भेजा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news