धमतरी

शारीरिक मानसिक समृद्धि में स्वच्छता की भूमिका अहम -चंद्राकर
04-Oct-2024 2:29 PM
शारीरिक मानसिक समृद्धि में स्वच्छता की भूमिका अहम -चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरूद, 4 अक्टूबर।
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के उद्देश्य को साकार करने महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि पिछले दो दशक में क्षेत्र ने कच्ची और डब्लूबीएम मार्गों से उबर कर पक्की सडक़ तक का सफर पूरा किया है। अब क्षेत्र के सभी गांवों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गातापार में मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पंचायत मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को समाज का अहम हिस्सा बताया था, पर गांधी के नाम पर सत्ता सुख भोगने वाले लोगों ने बापू के इस संदेश को भूला दिया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी चश्मे के उपयोग से स्वच्छता के प्रति देशवासियों का नजरिया बदल दिया है। हर घर शौचालय एवं स्वच्छ भारत मिशन को लोग अपनी आदतों में शुमार करने लगे हैं। 

स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण बीमारियों से बचाव के साथ समाज की शारीरिक व मानसिक समृद्धि में भी सहायक होता है। 
विधायक श्री चंद्राकर ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सडक, सिंचाई एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से शतप्रतिशत लोगों को जोडऩे की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को काम करने का निर्देश दिया। अंत में विधायक ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद सीईओ बीआर वर्मा, पूर्व जनपद सभापति सतीश जैन, सरपंच नकछेड़ाराम, चोवाराम साहू, आनंद यदु,भीमदेव साहू, रामस्वरूप साहू, चोवाराम गंजीर, नन्दकुमार, भावप्रकाश साहू, फनेन्द्र सिन्हा, दुर्गेश, गणेश,पदमन साहू, कन्हैया सिन्हा, सुग्रीव नेताम, मुरली साहू, गीतेश्वरी, राजेन्द्र साहू, रामनारायण नागरची आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news