राजनांदगांव

दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला
04-Oct-2024 2:55 PM
दो हजार से अधिक विद्यार्थियों  ने बनाई मानव श्रृंखला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम शहर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयेाजन में सभी वर्ग उत्साह से भाग ले रहे है और जहा एक ओर मंदिर, तालाब, उद्यान, चौक चौराहों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई किया जा रहा है। वहीं रैली, नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता से जोडा जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को म्युनिसिपल स्कूल मैदान में नगर निगम द्वारा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निगम सीमा क्षेत्र के शालाओं के 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रंृखला बनाकर स्वच्छता अपनाने जागरूक करने का संकल्प लिया। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सब स्वच्छता अपनाएं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को साफ सुथरा रखने, डस्टबिन का उपयोग करने गंदगी नहीं फैलाने समझाइश दें। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने, स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करने, अपनेे घरों का कचरा सडक़ पर नहीं फेंकने, अपने घरों का गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करनेे शपथ दिलाई।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि आज विद्यार्थियों के इस विशाल समूह को देखकर, लग रहा है कि स्वच्छता अभियान सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह से आज बच्चे यहा उपस्थित होकर मानव श्रृंखला बनाएं उससे प्रदर्शित होता है कि गांधी का स्वच्छता अपनाने का सपना सकार होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news