राजनांदगांव

सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी, 3 आरोपी पकड़ाए
04-Oct-2024 3:06 PM
सूने मकान से नगदी-जेवर चोरी, 3 आरोपी पकड़ाए

दूसरे राज्य से आकर किराये में रहकर करते थे चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर से आकर किराये के मकान में रहकर सूने मकान की रेकी कर चोरी करने वाले आरोपियों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान लगभग 5 दर्जन सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद आरोपियों की पहचान की। चोरी की घटना में 3 आरोपी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी सहित नगदी रकम बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा डकैती की योजना व विस्फोटक पदार्थ एवं आम्र्स एक्ट के मामले में भी सलाखों के पीछे जा चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाडीह निवासी प्रार्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 सितंबर को सुबह 11.30 बजे अपने घर पर ताला बंद कर सपरिवार ग्राम मनेरी डोंगरगांव पारिवारिक कार्य से गया था। 28 सितंबर की शाम लगभग 6.30 बजे वापस घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के भीतर सामान अस्त-व्यस्त था। आलमारी को चाबी से खोलकर उसमें रखे नगदी रकम 2 लाख 40 हजार रुपए एवं सोने की 4अंगूठी, 2मंगलसूत्र, कान का 2 सेट खिनवा टॉप, झुमका, चांदी का करधन 2 सेट, पैर पट्टी 2 सेट, चांदी का सिक्का 8 कुल सोना करीबन 7.5 तोला व चांदी करीब 80 तोला तथा एक कैमरा कीमती 5 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना लालबाग में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं तत्काल डाग स्कॉट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन एवं एफएसएल राजनंादगांव फिंगर प्रिंट रायपुर की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट संकलित कर साक्ष्य संकलन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास  के लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधारा पर आरोपियों की पहचान कया गया, जो दूसरे राज्य मध्यप्रदेश के जबलपुर से आकर इस्कान सिटी रेवाडीह के अटल आवास में किराये के मकान लेकर रहना पहचान किया गया, जो चोरी की घटना को अंजाम देकर तत्काल फरार हो गए। आरोपियों की पतासाजी के लिए तत्काल थाना एवं सायबर सेल की टीम जबलपुर रवाना किया गया। लगातार दो दिन पतासाजी किया गया। आरोपियों को पुलिस के आने की भनक लगने से वापस राजनांदगांव आकर छुप गया। इस्कान सिटी रेवाडीह में छिपे होने की सूचना पर तत्काल रेवाडीह से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। 

आरोपियों में आकाश चौधरी, सौरभ चौधरी और हिमांशु चौधरी उर्फ अमन  तीनों निवासी रांझाी पुरानी बस्ती झंडा चौक रांझी जिला जबलपुर मप्र को कड़ाई से पूछताछ करने पर  इस्कान सिटी रोड रेवाडीह में एक घर में नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने मेमोरेंडम कथम में चोरी के सामानों का बंटवारा कर अपने-अपने पास रखना बताए। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए जेवरातों और नगदी रकम 45 हजार रुपए को जब्त किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news