राजनांदगांव

जनसामान्य को लाभ दिलाने करें कार्य
04-Oct-2024 2:58 PM
 जनसामान्य को लाभ दिलाने करें कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शासन की लोकहितकारी योजनाओं के अंतर्गत शेष रह गए जनसामान्य को चिन्हांकित करते उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजनाओं से पात्र वंचित पात्र जनसामान्य को योजना का लाभ दिलाने कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घूमंतु पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटना को रोकने सभी को समन्वित तरीके से प्रभावी कार्य करना है। पशु मालिकों को सूचित करें तथा आवश्यकता पडऩे पर नियमानुसार कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, बटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें, ताकि लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसके लिए राजस्व प्रकरणों को लक्षित करते कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक की भी ड्यूटी लगाएं। उन्होंने बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, सडक़ मार्ग, बिजली, स्कूल एवं अन्य विभागों से जानकारी ली, ताकि मरम्मत करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी एसडीएम जनपद सीईओ की बैठक लें तथा घूमंतू पशु, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, दिव्यांगजन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े बहुआयामी कार्यों को जनसहभागिता से करना है। उन्होंने कहा कि पानी के संकट को देखते प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। भू-जल स्तर कैसे नीचे चला गया है, इसके बारे में लोगों को बताएं तथा जागरूक करें।

कलेक्टर ने स्वाईन फ्लू के मरीजों के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वाईन फ्लू के 5 पॉजिटिव मरीज हैं, जो डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम नागतराई एवं बेलगांव के हंै। उनके संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। वहीं होम लाइसोलेशन के 6 मरीज हंै। 

उन्होंने बताया कि हिपेटाईटिस कंजेक्टिव केस भी पाया गया है तथा डायरिया के भी कुछ केस हैं। उन्होंने मरीजों का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कार्य करें। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news