राजनांदगांव

कथित पत्रकार पर शिक्षक को धमकाने का आरोप, मामला दर्ज
04-Oct-2024 4:21 PM
कथित पत्रकार पर शिक्षक को धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
एक सहायक शिक्षक को उसके घर के सामने ही एक कथित पत्रकार द्वारा धमकाने के मामले में तुमड़ीबोड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कथित पत्रकार पर गाली-गलौज करने और शिक्षक को फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कथित पत्रकार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक झिटिया स्थित प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक सेवाराम वर्मा ने गांव के ही हेमंत वर्मा के खिलाफ धमकी और डराने के मामले में पुलिस से शिकायत की है। दरअसल, 2 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने की वजह से शाम को शिक्षक सेवाराम वर्मा तुमड़ीबोड़ जाने के लिए घर से निकल रहे थे, उसी दौरान कथित पत्रकार हेमंत वर्मा ने अश्लील गाली-गलौज करते शिक्षक को फर्जी नियुक्ति के तहत नौकरी करने के लिए धमकाया। शिक्षक ने जवाब में उच्च स्तरीय जांच करने की कथित पत्रकार को चुनौती दी। इस बात से आवेश में आकर आरोपी हेमंत वर्मा ने शिक्षक के साथ दुव्र्यवहार करते गाली-गलौज की। इस मामले में तुमड़ीबोड़ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news