राजनांदगांव

नांदगांव के दो बैंकों के बाहर उठाईगिरी
04-Oct-2024 4:17 PM
नांदगांव के दो बैंकों के बाहर उठाईगिरी

अलग-अलग जगहों से एक लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
शहर के एक बैंक से राशि निकालकर कुछ दूरी पर जाकर रूकने वाले युवक की डिक्की से राशि पार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीडि़त युवक बैंक से राशि निकालकर बैंक के समीप ही एक पान ठेला के पास करीब दो मिनट रूका था। इस दौरान अज्ञात आरोपी ने डिक्की में रखे राशि को पार कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरहद चौक में पान ठेला संचालित करने वाला डोमन साहू नामक युवक शुक्रवार को बूढ़ासागर के समीप संचालित इंडियन बैंक में राशि आहरित करने पहुंचा था। पीडि़त युवक बैंक से करीब 60 हजार रुपए आहरित कर अपनी गाड़ी की डिक्की में डालकर बैंक से कुछ दूरी पर स्थित पान ठेला के पास रूका। वहीं पानठेला से वापस अपने वाहन में बैठने पर उसने अपनी गाड़ी की डिक्की को देखने पर उसकी राशि गायब थी। पीडि़त ने आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इधर शहर के भीतर एक अन्य बैंक के बाहर खड़े एक वाहन की डिक्की से भी राशि पार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के भीतर रामाधीन मार्ग स्थित यूनियन बैंक के बाहर सुरगी के रहने वाले पीडि़त अपने वाहन की डिक्की में राशि रखा हुआ था। कुछ देर बाद उसने अपनी गाड़ी की डिक्की को देखने पर डिक्की में रखे पैसे नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि पीडि़त ने अपनी गाड़ी की डिक्की में करीब 20 से 25 हजार रुपए रखा था। इधर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news