रायपुर

लोहारीडीह केस, बिना विवेचना गिरफ्तारी-भूपेश
05-Oct-2024 3:24 PM
लोहारीडीह केस, बिना विवेचना गिरफ्तारी-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को एक बार फिर लोहारीडीह प्रकरण पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिना विवेचना के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बघेल ने 6 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। 

श्री बघेल ने राजीव भवन में मीडिया से चर्चा में कहा कि कवर्धा के लोहारीडीह प्रकरण में पुलिस ने अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच ऐसे लोग भी हैं जो कि मृतक प्रशांत साहू का पोस्टमार्टम कराने आए थे। कुछ लोग जो लोहारीडीह के रहने वाले नहीं हैं, और रास्ते से गुजर रहे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पूर्व सीएम ने कहा कि बिना विवेचना के गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि 169 लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है। गांव में कोई नहीं रहता है, लोग डर के मारे गांव छोडक़र जा चुके हैं। श्री बघेल ने कहा कि कलेक्टर-एसपी को हटाया गया है। एक आईपीएस को सस्पेंड किया गया है। यानी प्रथम दृष्टया मान लिया गया है कि पुलिस-प्रशासन की तरफ से चूक हुई है। 

पूर्व सीएम ने 6 बिन्दुओं पर जानकारी चाही है। उन्होंने कहा कि प्रकरण को लेकर क्या धाराएं लगी है? पूर्व सीएम ने 169 आरोपियों की सूची जारी करने के लिए कहा है। उन्होंने दंडाधिकारी जांच के बिन्दू क्या हैं, इसे भी सार्वजनिक करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रशांत साहू की मौत की पीएम रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने का आग्रह किया है। 
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं जो कि पर्याप्त नहीं है। इसके लिए न्यायिक जांच होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news