महासमुन्द

जिस बच्चे को पुलिस अपहरण बता रही थी, मां के साथ थाने हाजिर
06-Oct-2024 1:58 PM
जिस बच्चे को पुलिस अपहरण बता रही थी, मां के साथ थाने हाजिर

स्कूल के प्राचार्य ने भी गवाही दी थी कि बच्चा अपनी मां के साथ गया है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। सप्ताह भर पूर्व बागबाहरा के समीप ग्राम बिहाझर से एक 7 साल के बच्चे के अपहरण मामले की गुत्थी सुलझ गई है। पता चला है कि कक्षा दूसरी में अध्ययनरत पुष्पेन्द्र पिता लोकनाथ ठाकुर को स्कूल मैदान में खेलते वक्त उसकी मां अपने साथ लेकर गई थी। मामले में पुलिस ने धारा 137-2 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त स्कूल परिसर में छुट्टी के बाद खेलते समय करीब 10.30 बजे चेहरे को स्कार्फ  से छिपा रखी एक महिला पुष्पेंद्र को अपने साथ लेकर गई थी। काफी देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर पिता और अन्य परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन मध्यान्ह तक वह नहीं मिला। तब परिजनों ने बागबाहरा थाने में मामले की सूचना दी। पुलिस ने बाद में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध किया था।

पुलिस की खोजबीन केदौरान स्कूल के प्राचार्य ने बताया था कि बच्चा अपनी मां के साथ गया है। पुलिस ने खोजबीन शुरू की। सभी संभावित स्थलों पर पतासाजी के बाद भी बच्चा नहीं मिला। इस दौरान पुलिस को यह पता चला कि बच्चे की मां पारिवारिक विवाद के चलते पति से अलग रहती है। इस तथ्य के सामने आने के बाद पुलिस को बच्चे की मां पर बच्चे को ले जाने का संदेह हुआ। बाद में अपहरण का मामला दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद मां स्वयं बच्चे को लेकर परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस बच्चे को बाल कल्याण परिषद सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news