महासमुन्द

संप्रेक्षण गृह से भागे 4 नाबालिगों का नहीं मिला सुराग
06-Oct-2024 2:35 PM
संप्रेक्षण गृह से भागे 4 नाबालिगों का नहीं मिला सुराग

घर पहुंच परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। नगर सैनिक तथा अटेंडेंट पर पत्थर से हमला कर फरार बाल संप्रेक्षण गृह के 4 गंभीर मामलों के नाबालिगों की पतासाजी के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने 3 टीमों को सरायपाली, गरियाबंद और बलौदाबाजार भेजा है। टीम के जवान अपचारी बालकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।

घटना दिनांक के बाद से आज तक पुलिस टीम के जवान मार्ग पर लगे सीसी टीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं, लेकिन अब तक पुलिस को किसी भी नाबालिगका सुराग नहीं मिल पाया है। फलस्वरूप अब पुलिस नाबालिगों के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उनसे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फरार अपचारी बालकों में 2 गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली निवासी हैं। इनमें से 2 चोरी, 1 रेप तथा एक नारकोटिक्स मामले में यहां रखे गये थे। शुक्रवार तडक़े 5 बजे चारों आरोपी नगर सैनिक तथा अटेंडेंट पर पत्थर से हमला कर नगर सैनिक के पास रखी चाबी छीनकर फ रार हो गये हैं। इस मामले में मंजुलता बाज एसडीओपी महासमुंद का कहना है कि  अनेक सीसी कैमरे बंद पाये गये। कैमरे ओल्ड वर्जन के होने की वजह से सुबह अंधेरे तथा हल्के कोहरे की वजह से भी घटनाक्रम को रिकॉर्ड नहीं कर पाये।

बहरहाल पुलिस फरार अपचाारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है और गंभीर मामलों के अपचारी बालकों को लेकर बाल संप्रेक्षण गृह में रात्रि में ड्यूटी देने वाले कर्मचारी भी दहशत में हैं। वहीं जानकारी मिली है कि जिन 2 कर्मियों पर बालकों ने हमला किया है, वे इतने गंभीर रूप से घायल हैं कि उन्हें रायपुर भेजना पड़ा है और अभी तक उनका इलाज जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news