महासमुन्द

बहेरापाली में नवोदय कोचिंग शुरू, 7 स्कूलों को मिलेगा लाभ
05-Oct-2024 6:55 PM
बहेरापाली में नवोदय कोचिंग शुरू, 7 स्कूलों को मिलेगा लाभ

महासमुंद, 5 अक्टूबर। विकासखंड मुख्यालय के संकुल केंद्र बहेरापाली के शिक्षकों ने अनूठी पहल करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी और विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रथम संकुल स्तरीय नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी रहे। अध्यक्षता विकासखंड स्रोत केंद्र सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने की। अतिथि द्वय पटेल व मांझी ने संकुल केंद्र बहेरापाली के लगातार सहयोग विकासखंड कार्यालय से करने की बात कही। संकुल केंद्र बहेरापाली के 7 प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 5 वीं के 47 बच्चे इस कार्यक्रम में लाभान्वित होंगे। कोचिंग सेंटर में संकुल केंद्र के अनुभवी शिक्षकों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान ने किया।

 इस मौके पर घनश्याम दास,अरुण विशाल, राजेश पटेल, देवानंद नायक, सोनूराम चंद्रवंशी, नेमीचंद भोई, शनीराम सिदार, रीता नाग, पद्मा पटेल, गजेंद्र सिंह, अंजना भोई, प्रदीप पटेल, फागुलाल सिदार, पंकजनी सेठ, जागृति व अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news