महासमुन्द

स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने ली शपथ
06-Oct-2024 4:09 PM
स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस सरायपाली में गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत स्वच्छता रैली के माध्यम से विद्यालय एवं आसपास के नागरिकों को जागरूक किया गया। कैडेट्स ने अमर शहीद ललित बुड़ेक स्मारक स्थल व शासकीय प्राथमिक शाला पतेरापाली विद्यालय परिसर की साफ. सफ ाई की गई।

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक लालमन प्रधान, तोषराम पटनायक ने केडेट्स को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने, गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने की शपथ दिलाई। जिसे छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत झा के निर्देशन, प्राचार्य जे पी पटेल, मनोज पटेल के मार्गदर्शन और एन सी सी अधिकारी फस्र्ट ऑफिसर जोगीलाल पटेल के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष कमल अग्रवाल, प्रधान पाठक,  तबारक हुसैन, प्रदीप प्रधान, व्यास देव साहू, विनय कुमार धैर्य, विक्रम प्रधान, पीके ठेठवार, घनश्याम दीप सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news