महासमुन्द

धान खरीदी केंद्र खल्लारी-चरोदा के उप केंद्रों को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने कलेक्टर को ज्ञापन
06-Oct-2024 2:38 PM
धान खरीदी केंद्र खल्लारी-चरोदा के उप केंद्रों को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। धान खरीदी केन्द्र खल्लारी एवं चरौदा के उप केन्द्रों को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने और खल्लारी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोले जाने की मांग को लेकर खल्लारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने महासमुंद कलेक्टर के नाम, कलेक्ट्रेट कार्यालय के आवक जावक शाखा में ज्ञापन प्रेषित किया है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित ज्ञापन के सम्बन्ध में तारेश साहू ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति खल्लारी के उप केन्द्र बीके बाहरा एवं चरौदा के उप केन्द्र ओंकारबंद को पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित करने और खल्लारी में सहकारिता बैंक किसानों के हित व सुविधाओं के अनुरूप खोलने की अति आवश्यकता है। इन सुविधाओं से किसानों को ज्यादा सोहलियत होगी। वहीं जिससे ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति खल्लारी के उप केन्द्र बीके बाहरा अंतर्गत भीमखोज, जोरातराई, रैताल, गाड़ाघाट, बोहारडीह, पतेरापाली और ग्रामीण सेवा साख सहकारी समिति चरौदा के उप केन्द्र ओंकारबंद अंतर्गत मरार कसही बाहरा, तेलीबांधा, पंडक़ीपाली, नवागांव, चुरकी, तरपोंगी शामिल है।

किसानों का कहना है कि इन गांवों के उप केन्द्रों के पूर्ण सहकारी समिति के रूप में स्थापित होने से क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र की संख्या बढ़ेगी। वहीं जिससे समितियों के संख्या अधिक होने से क्षेत्र के गांव खल्लारी में सहकारिता बैंक भी शासन के नीति अनुरूप किसानों के हित में खुल सकेगा। जिससे क्षेत्र के प्रत्येक किसानों को सुविधाओं का बड़ा लाभ मिलेगा। इस दौरान कृषक रमेश तिवारी, मिल्लुराम साहू, डोमन दीवान, नोहर साहू, उजेन्द्र दीवान संहित आदि उपस्थित रहे।

इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू ने डाक के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम को क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत बीके बाहरा के सरपंच जनकराम ध्रुव, ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के सरपंच कमलनारायण साहू एवं किसान देवकराम साहू, जगदीशराम साहू, भेखलाल पटेल, चमन गुप्ता, बैसाखू चक्रधारी, रमेश तिवारी, मिल्लू राम साहू, मनहरण पटेल, केशवराम साहू, लुकेश्वर ध्रुव,  लेखराम साहू, तोषराम साहू, मनहरण गुप्ता, गोपालराम पटेल, राजेन्द्र सेन, चेतन साहू, पीलूराम साहू, पवन पटेल, बरूण यादव, गोवर्धन यादव संहित क्षेत्र के आदि किसानों व क्षेत्रवासियों का हस्ताक्षर युक्ति पत्र भी भेजा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news