महासमुन्द

जगह-जगह माता सेवा गीत, कीर्तन, भजन, रास गरबा
06-Oct-2024 2:36 PM
जगह-जगह माता सेवा गीत, कीर्तन, भजन, रास गरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 अक्टूबर। शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार को घट स्थापना व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के साथ प्रारंभ हो गया है। शक्तिपीठों सहित सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में हर शाम से ही मृदंग के थापों के साथ माता सेवा जसगीत जारी है।

जानकारी अनुसार नगर की अधिष्ठात्री देवी महामाया मंदिर में इस साल 2284 ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई है। इसी तरह शीतला मंदिर में 154, दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक में 351, शारदा मंदिर तुमगांव रोड में 165, रामेश्वरी मंदिर स्टेशन रोड में 291 ज्योत प्रज्ज्वलित कराई गई है। इसी तरह अंचल के घुंचापाली चंडी में 7500, भीमखोज खल्लारी में 2321 ज्योत प्रज्ज्वलित है। वहीं शहर में पांच स्थानों पर रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तरह खल्लारी स्थित खल्लारी माता मंदिर पहाड़ी वाली में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने प्रथम मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया। वहीं नीचे मंदिर में संतोष अग्रवाल ने ज्योति प्रज्जवलित कर पर्व का शुभारंभ किया। यहां पहाड़ी वाले मंदिर में 1635 एवं नीचे स्थित मंदिर में 686 ज्योति कुल 2321 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में प्रसिद्ध चंडी मंदिर में इस साल 1863 सामान्य ज्योत, 150 आरक्षित ज्योत और 50 आजीवन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news