राजनांदगांव

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: टारगेट हासिल करने कार्यशाला
06-Oct-2024 3:08 PM
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: टारगेट हासिल करने कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सुचारू क्रियान्वयन तथा समय पर लक्ष्य पूरा करने कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में आरईसी के प्रोजेक्ट इंजीनियरों ने समस्त कार्यपालन एवं सहायक अभियंताओं को योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रजेंटेषन के माध्यम से दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने देशभर में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किए जाने का लक्ष्य रखा है। राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं कबीरधाम जिले की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किए जाने योजना अंतर्गत प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी आरईसी टीम के माध्यम से दी गई।

कार्यशाला में बताया गया कि योजना अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर पोर्टल में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी, जो हितग्राही जितने वॉट का सोलर सिस्टम लगाएगा, उसे उसी हिसाब से शासन की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। जैसे 01 किलोवाट के कनेक्शन में अनुमानित खर्च 60 हजार रुपए है। जिसमें 30 हजार रुपए सब्सिडी है। बताया गया कि यदि उपभोक्ता 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो उनको योजना के तहत 60 हजार रुपए सब्सिडी राशि मिलेगी। इसकी अनुमानित लागत एक लाख 20 हजार रुपए आएगी। इसी तरह यदि उपभोक्ता पीएम सूर्यघर के माध्यम से 03 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करते हैं, तो सब्सिडी राशि के रूप में 78 हजार रुपए मिलेंगे।

 जिसकी अनुमानित लागत एक लाख 80 हजार रुपए आएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news