राजनांदगांव

इंदिरा नगर वार्ड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
06-Oct-2024 3:46 PM
इंदिरा नगर वार्ड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

 पार्षद गुप्ता के अभियान में जुडऩे लगे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। हम होंगे कामयाब-हम होंगे कामयाब एक दिन, हमें पूरा है विश्वास एक दिन ... इस सूत्र को लेकर इंदिरा नगर के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू को प्रतिदिन हाथ में झाडू लिए अपने वार्ड में सफाई करते आसानी से देखा जा सकता है।

पार्षद गुप्ता ने कहा कि वार्ड की जनता मेरे लिए एक भगवान है, आज जो कुछ भी हूं, इनके आशीर्वाद से हूं। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैं कुछ ऐसा करूं। जिससे आम जनता का जुड़ाव उसमें हो, सफाई एक ऐसा कार्य है कि समय और श्रम देना है। सफाई और गंदगी होने से लोगों में बीमारियां फैलती है। जिससे अस्पताल का चक्कर लगाने मजबूर होना पड़ता है तथा घर की आर्थिक स्थिति से दो-चार होना पड़ता है। इलाज के लिए कर्ज लेकर इलाज करवाने के लिए विवश होना पड़ता है।

पार्षद गुप्ता ने कहा कि अपने जीवन में साफ-सफाई व्यवस्था को अपनाने से उन तमाम परेशानियों से बचा जा सकता है। बहरहाल पार्षद गुप्ता को हाथ में झाडू लिए सफाई करते देख अन्य लोग भी संकोच छोड़ बढ़-चढक़र अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। पार्षद गुप्ता ने कहा कि यह अभियान लगातार सुबह दो घंटे तक अनवरत जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news