राजनांदगांव

निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा बनाए रखना पहली प्राथमिकता - शैलेट
06-Oct-2024 3:45 PM
निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं उत्कृष्ट उपभोक्ता  सेवा बनाए रखना पहली प्राथमिकता - शैलेट

नांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष ने ग्रहण किया पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा 20 सितंबर 2024 को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत शिरीष शैलेट नेे राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता के पद पर शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व राजनांदगांव क्षेत्र में मुख्य अभियंता के पद पर टीके मेश्राम कार्यरत थे। जिनका स्थानांतरण अंबिकापुर क्षेत्र में मुख्य अभियंता के पद पर हुआ है।

राजनांदगांव शहर के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में मुख्य अभियंता का पदभार शिरीष शैलेट को टीके मेश्राम ने सौंपा। श्री शैलेट ने कंपनी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अ. चौकी एवं कबीरधाम जिले में विद्युत विकास की गति को आगे बढ़ाने में टीमवर्क के साथ सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि चारों जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं उत्कृष्ठ उपभोक्ता सेवा को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर निवर्तमान मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता केसी खोटे, कार्यपालन अभियंता जीएस फ्लोरा, एनके साहू, बीरबल उइके, आरके गोस्वामी, गीता ठाकुर, एडी टंडन, सुरेश जाटवार सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने राजनांदगांव क्षेत्र के नवपदस्थ मुख्य अभियंता शिरीष शैलेट को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news