राजनांदगांव

एसपी ने ली थाना प्रभारियों की बैठक
06-Oct-2024 3:11 PM
एसपी ने ली थाना प्रभारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में लंबित चालान, मर्ग, गुम इंसान आदि प्रकरणों को लेकर केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल ने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने सीसीटीएनएस पोर्टल, पुलिस पोर्टल में आने वाले शिकायतों, वाहन दुर्घटना से संबंधित अपराधों में आई रेड पोर्टल का उपयोग करने, वीडियोग्राफी करने, साइबर संबंधी जागरूकता के लिए क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों में आम जनता को जागरूक करने, अपहरण जैसे प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने, चोरी रोकने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, फिंगर प्रिंट लेने, लंबित अपराधों एवं शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने, साइबर संबंधी अपराधों का निराकरण करने, साइबर फ्राड व साइबर सुरक्षा संबंधी निर्देश, थानों में दर्ज प्रकरणों में जब्तशुदा वाहनों की राजतसात कार्रवाई करने, निगरानी, गुंडा, माफी बदमाशों की फाईल खोलने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल ने 4 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते एएसपी नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़-गंडई लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक लिया। बैठक में अपराध नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते थानों में लंबित अपराधों एवं शिकायतों को शीघ्र निकाल करने कहा। साथ ही सडक़ दुर्घटना मामलों में आई रेड पोर्टल व वीडियोग्राफी करने हिदायत दिया गया।

एसपी ने साइबर संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले गांवों एवं कस्बों में समर्थ अभियान के तहत साइबर जागरूकता, नवीन कानून के बारे में जागरूक करने, आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने, थानों में पंजीबद्ध अपराधों, शिकायतों, मर्ग को अधिक से अधिक निकाल करने, लंबित चालानो को न्यायालय में अविलम्ब पेश करने, लंबित बिसरा की नष्टीकरण करने, समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संंबंधी जानकारी देने, पूर्व में गिरफ्तार व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट व संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करने, अवैध शराब व गांजा तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करने समेत अन्य मामलों को लेकर जानकारी दी।

बैठक में के.देव राजू, जितेन्द्र बंजारे, राजेश देवदास, अनिल शर्मा, शिवशंकर गेन्दले, भीमसेन यादव, धर्मेंद्र वैष्णव, आलोक साहू, मोरध्वज देशमुख, कैलास साहू, सविता वर्मा, एमएल भंांडेकर, रामचन्द्र साव, सुरेश पटेल, आशीष वर्मा व अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news