राजनांदगांव

संवर्धित टेक होम राशन वितरण का शुभारंभ
06-Oct-2024 3:09 PM
संवर्धित टेक होम राशन वितरण का शुभारंभ

 कुपोषण को जड़ से खत्म करने में साबित होगा कारगार कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला में अति गंभीर कुपोषित बच्चों एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को हमर स्वस्थ्य लईका कार्यक्रम अंतर्गत सामान्य श्रेणी में लाने की दिशा में यूनिसेफ, एबीस ग्रुप सीएसआर मद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संवर्धित टेक होम राशन वितरण का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत तीन परियोजना संचालित है। जिले में 890 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिसमें 27707 हितग्राही दर्ज है। इनमें 169 अति गंभीर कुपोषित बच्चे दर्ज है। बच्चों को एबिस ग्रुप सी एस आर मद एवं यूनिसेफ के द्वारा संवर्धित टेक होम राशन प्रदाय किया जाएगा। जिले में इसका मानपुर के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ्य और सुपोषित रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मां की होती है। मां की जिम्मेदारी है कि बच्चों को कुपोषण से कैसे मुक्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और एबिस ग्रुप व यूनिसेफ  द्वारा कुपोषण को जड़ से खत्म करने की पहल किया गया है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को खत्म करने सभी की सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है।

 जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि जिले के विकास को लेकर शासन प्रशासन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यूनिसेफ और एबिस ग्रुप की प्रशंसा करते कहा कि उनके द्वारा बढ़ाया गया यह कदम जिले को कुपोषण मुक्त रखने में मदद करेगा। महिला बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने कहा कि कुपोषण राज्य की सबसे बड़ी समस्या है। बच्चों में मृत्यु होने मुख्य कारण कुपोषण है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने किया गया यह प्रयास कुपोषित बच्चों का भविष्य संवारने का काम करेगा।

इस अवसर पर तूलिका प्रजापति, विल्यम हेनलोन, डॉ. पालोमी, कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिनेश शाह मंडावी, राधिका अंधारे, हरीश लाटिया, रेणु टांडिया, अर्पणा देशपाण्डे, अमितनाथ योगी, चंद्रशेखर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news