राजनांदगांव

कलश यात्रा से शुरू हुआ शतचंडी यज्ञ
06-Oct-2024 3:09 PM
कलश यात्रा से शुरू हुआ शतचंडी यज्ञ

 श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति के 75वें वर्ष में आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति के स्थपना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शक्तिधाम दुर्गा चौक में विशाल कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हुआ। सुबह 10 बजे मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के पश्चात् 12 बजे बाजे-गाजे एवं बग्घी के साथ भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें 151 कलशधारी महिलाएं एवं युक्तियों ने यज्ञ आरंभ का शंखनाद किया।

कलश यात्रा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, पार्षद मणीभास्कर गुप्ता, आयोजन समिति के संरक्षक शैलेष श्रीवास्वत चन्द्रप्रकाश यादव, आदेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

समिति के सचिव रीतेश देवांगन ने बताया कि श्री दुर्गा वार्षिक उत्सव समिति के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बनारस से पधारे विद्वान पंडितो के सान्धिय में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रति दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news