रायपुर

भारी भरकम हाइवा, ट्रक नो एंट्री टाइम में शहर के भीतर कर रहे एक्सीडेंट
06-Oct-2024 11:03 PM
भारी भरकम हाइवा, ट्रक नो एंट्री टाइम में शहर के भीतर कर रहे एक्सीडेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। राजधानी में इन नो एंट्री टाइम में भारी वाहनों के प्रवेश और ओवर स्पीड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल एक ही दिन में तीन मामले दर्ज किए गए।

तेलीबांधा के वीआईपी चौक मोड़ पर शनिवार को दोपहर 1 बजे ओवर स्पीड ट्रक  सीजी 04 पीडी 7379 ने एक कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया । कार अशोक विहार निवासी राधेश्याम बंसल (59)चला रहे थे। इसी इलाके के अवंति विहार सर्विस रोड पर कल रात 11 बजे,ओवर स्पीड इको कार सीजी 04- एचएन 7744 ने गंज पारा निवासी रजत सोनी (27) की कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया। गंज थाने इलाके के साहू अस्पताल के सामने एक होंडा सिटी कार नंबर सीजी 15- सीयू 1111 जो अत्यधिक तेज गति से आकर डॉ सौम्या पारस जैन (30) की कार को ठोक दिया । चौबे कालोनी निवासी डॉ ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामलों में धारा 281,125 ए के अपराध दर्ज कर लिए हैं।

इधर रायपुर अभनपुर हाईवे पर लालपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक हाइवा नंबर सीजी 04-एलसी 7501 ने कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी नलिनी चंद्राकर की कार को ठोकर मारी।

शिकायत पर कलेक्टर के कॉल सेंटर ने कहा सीएम जनदर्शन में जाएं

इधर पंडरी के मोवा- दलदल सिवनी रोड पर बीते कई दिनों से दौड़ रहे भारी भरकम हाइवा खतरनाक हो चुके हैं। ये हाइवा, कार्रवाई से बचने साइंस सिटी के रास्ते आवाजाही करते हैं । इसी इलाके में बाजार भरता है और दूध डेयरियां होने से भी चहल पहल बनी रहती है।

10-15 टन बिल्डिंग मटेरियल लोडेड ये हाईवा अधिकाधिक ट्रिप करने के चक्कर में ड्राइवर तेज रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। त्यौहारी सीजन में मोवा दलदल सिवनी रोड पर लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है। थाना पुलिस की गश्त के बावजूद. इन पर कार्रवाई नहीं कर रही। और ट्रैफिक पुलिस का भी अता पता नहीं है।  कल  कुछ लोगों ने  इस मामले की जिला कलेक्टर के कॉल सेंटर में शिकायत की तो उन्हे सीएम के जनदर्शन में जाने कहा गया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news