सूरजपुर

नशीली दवाइयों के साथ 3 बंदी
28-Dec-2020 9:14 PM
 नशीली दवाइयों के साथ 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 28 दिसंबर। आज झिलमिली पुलिस ने 3 आरोपियों से 30 हजार रूपये कीमती के नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।

 थाना प्रभारी झिलमिली को मुखबीर से सूचना मिली कि बलरामपुर की ओर से 3 व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 बी 2920 से भैयाथान की ओर नशीली दवाईयों को बेचने के लिए आ रहे हंै। थाना प्रभारी द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने नशीली दवा के कारोबार करने वाले को सर्तकता बरतते हुए घेराबंदी कर पकडऩे के निर्देश दिए।

एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झिलमिली पुलिस टीम के साथ रेण नदी पुल के पास घेराबंदी लगाया, जो एक मोटर सायकल में 3 व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर रोकवाया गया।  पूछताछ पर अपना आरोपियों ने अपना नाम विकास शुक्ला (25) कोयलारी , विकास कुशवाहा (23) केवरा, विकास रवि (23) केवरा, थाना झिलमिली का होना बताया। उनके कब्जे से सिरप एवं इंजेक्शन जिसकी बाजार कीमत 30 हजार रूपये का जब्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां तीनों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बलरामपुर से नशीली दवा लाकर झिलमिली सहित आसपास क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करते थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, हितेश्वर राजवाड़े, अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, हेमंत सिंह, रामकुमार सिंह, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह, शौकीलाल चौहान, दिलपाल कसेरा, सैनिक भुपेन्द्र दुबे व उमेश्वर दुबे सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news