सूरजपुर

खेल से स्वस्थ तन-मन का विकास
16-Jan-2021 7:47 PM
 खेल से स्वस्थ तन-मन का विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 16 जनवरी। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के हाईस्कूल मैदान में जागृति युवा संघ क्रिकेट क्लब भैयाथान के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि कलेक्टर रणवीर शर्मा व विशिष्ट अतिथि एसपी राजेश कुकरेजा अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा व जागृति युवा क्रिकेट संघ क्लब आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जब शुभारंभ करने पहुंचे तो उन्होंने पिच पर उतरकर बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया। जनप्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों और दर्शकों के बीच जब हाथ में बल्ला थामा तो एसपी राजेश कुकरेजा ने बॉलिंग करने की ठानीं। और कलेक्टर रणवीर शर्मा की बल्लेबाजी पर सबकी नजर थी। जैसे ही एसपी ने बॉलिंग शुरू की कलेक्टर ने जोरदार शॉट लगाया। एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए उन्होंने चौके जड़ दिए।कलेक्टर ने   शुभारंभ पारी में एक चौके लगाए।

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।आज यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है,जो बहुत खुशी की बात है।

वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कहा कि क्रिकेट हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है और हम सब बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे और क्रिकेट देश भक्ति के साथ साथ एकता का प्रतीक है।इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति सहित खिलाडिय़ों को उन्होंने बधाई दी।

वही इस कार्यक्रम को आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस टुर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आज एनसीसी चिरमिरी पोड़ी व विश्रामपुर के मध्य मैच खेला गया जहाँ विश्रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें विश्रामपुर ने बलेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 183 रन बनाई है। जबकि एनसीसी चिरमिरी पोड़ी की बल्लेबाजी दोपहर को चल रही थी।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी,संतोस सारथी,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत,तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, जनपद सीईओ आर बी तिवारी,सहित आयोजन समिति के सदस्य श्यामचरण चतुर्वेदी,घनश्याम सिंह,अभय वर्मा,राम यादव,अजय यादव,शिवम सिंह,विकाश तिवारी,सहित काफ़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news