धमतरी

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन
17-Feb-2021 6:50 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 फरवरी। आज यातायात राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी,राजेश ठाकुर पार्षद एवं सभापति नगर पालिक निगम धमतरी,  बी. पी. राजभानू पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी,  मनीष मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी धमतरी,  सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात धमतरी,  नीतिश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी,  गौरव साहू जिला परिवहन अधिकारी धमतरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

समापन के अवसर पर गांधी मैदान धमतरी में यातायात एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी चित्रकला पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संदीप राव व आयुषी राव द्वारा संगीत के माध्यम से समापन समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ।

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं-रेड क्रॉस सोसाइटी, लायनेस क्लब, लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, संत कबीर सेवा संस्था, रक्तदान सेवा समिति, सुरक्षित भव फाउंडेशन, आसरा फाउंडेशन महासमुंद, स्वास्थ्य विभाग के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण दल, नगर पालिक निगम के अतिक्रमण रोधी दल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिनके सहयोग से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियम, सडक़ सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आम नागरिकों, शासकीय जिला अस्पताल की टीम, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात सडक़ सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा भी सम्मानित किया गया। सडक़ सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम मंच संचालन चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग, महिला सेल प्रभारी रीना कुजूर, सत्यकला रामटेके थाना अजाक, सूबेदार रेवती वर्मा, यातायात तथा थाना सिटी कोतवाली के अधिकारी व कर्मचारी गण एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news