कोण्डागांव

बजट सर्वहितैषी - रितेश पटेल
04-Mar-2021 8:18 PM
  बजट सर्वहितैषी - रितेश पटेल

कोण्डागांव, 4 मार्च। कोण्डागांव जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, छत्तीसगढ़  सरकार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया हुआ बजट है। इस बजट से गरीब मजदूर से लेकर हर वर्ग के लोग संतुष्ट हैं। अगर केंद्र सरकार की बजट के साथ तुलनात्मक नजरिये से देखें तो जमीन आसमान का अंतर नजर आ रहा है। मध्यमवर्गीय लोगों का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में सरकार का ध्यान विशेष तौर पर नजर आ रहा हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाना एक सपना रह जाता है जिन परिवारों के लिए, वे भी अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे।

आगे कहा कि पिछली सरकार ने जनता के जिन मांगों को नजरअंदाज किया गया था, उनको प्रमुखता से इस बजट में शामिल किया गया है। कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत 55 करोड़ के निर्माण कार्य को इस बजट में जगह मिली है। वहीं गुण्डाधुर महाविद्यालय में प्राध्यापकों सह प्राध्यापकों की पद स्वीकृति मिली तो माकड़ी ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में खुलने की स्वीकृति मिली।

 कतावण्ड से पटेल पारा मार्ग डामरीकरण पुलिया सहित सडक़ निर्माण लागत 80 लाख, काटागांव गुमडी सड़ ठेमगांव मार्ग व पुलिया निर्माण 750 लाख, कुम्हारी से सिद्धावन्ड मार्ग डामरीकरण व पुलिया लागत 200 लाख, कोसमबेदा सडक़ निर्माण लागत 240 लाख, मसोरा में सडक़ निर्माण सह पुलिया लागत 150 लाख, चिचपोलंग में पुल निर्माण लागत 50 लाख, मुलमुला नेवता के मध्य पुल निर्माण लागत 25 लाख, मसोरा पंचायत में पुल निर्माण 150 लाख, बेलोन्डी में सडक़ सह पुल निर्माण 150 लाख, जैसे कई निर्माण कार्यों को जगह मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news