कोण्डागांव

गोठान दर्शन सह प्रशिक्षण के लिए गोठान समितियों के 25 सदस्य धमतरी व दुर्ग रवाना
18-Mar-2021 6:57 PM
 गोठान दर्शन सह प्रशिक्षण के लिए गोठान समितियों के 25 सदस्य धमतरी व दुर्ग रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 मार्च। आत्मा योजनांतर्गत बस्तर संभाग के स्व-सहायता समूहों व उन्नतशील कृषकों को अन्य जिलों में हो रहे नवाचार, गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन व उन्नत कृषि को अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के गोठान समितियों के सदस्यों व संबंद्ध स्व-सहायता समूहों को शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत् 16 मार्च को कोण्डागांव के गोठान समितियों के 25 सदस्यों को दुर्ग व धमतरी के लिए रवाना किया गया। इस प्रशिक्षण सह भ्रमण वाहन को विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि, बस्तर संभाग के सातों जिलों के तीन-चार गोठानों से गोठान समिति के सदस्य व इससे संबंद्ध स्व-सहायता समूहों के सदस्यों का भ्रमण प्रदेश के मैदानी जिलों यथा रायपुर, महासमुंद, धमतरी, कांकेर दुर्ग के गोठानों व अन्य कार्यों के अवलोकन के लिए भ्रमण कार्यक्रम 15 से 19 मार्च तक निर्धारित किया गया हैं।

यह दल भ्रमण के दौरान धमतरी व दुर्ग के गोठानों में जाकर वहां चल रही गतिविधियों का मुआयना करेंगे व इस दौरान उन्हें आजीविका संबंधी गतिविधियों के विस्तार के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। जिससे वे जिले में आकर गोठानों के उन्नयन के लिए प्रयास कर सकें। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य स्व-सहायता समूहों को नवाचार, उन्नत कृषि, रोजगार के नये आयामों के संबंध में सूचना प्रदान करना है साथ ही गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में अग्रणी रहे। गोठानों से जोडक़र इन समूहों को गोधन न्याय योजना के विस्तार व प्रगति हेतु प्रेरित करना भी है। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोण्डागांव में एसपीएमएफआई आशुतोष कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि देवेंद्र रामटेके, अनुविभागीय कृषि अधिकारी उग्रेश कुमार देवांगन व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news