कोण्डागांव

छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर
19-Mar-2021 8:43 PM
 छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 मार्च। आज विकासखण्ड केशकाल के ग्राम बहीगांव के साप्ताहिक बाजार में भी प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी में छग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन राजीव मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना, गढक़लेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था।

मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन करने आये ग्रामीण जनों ने कहा कि, सूचना शिविर के माध्यम से उन्हें शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। शिविर का अवलोकन करने आयीं ग्राम बहीगांव के गंगा जमुना स्व-सहायता समूह की महिलाएं शारदा, नीलू, फूलोबाई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन मिला है साथ ही धान का उचित मूल्य मिलने से कृषकों में उत्साह है।

इसी प्रकार ग्राम उपरमुरवेण्ड के प्रेमलाल, ग्राम बड़ेठेमली के प्रवीण, मनीष, गुड्डू, श्यामलाल ने गोधन न्याय योजना को सबसे बेहतर बताया। इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ग्राम आदनबेड़ा के गोविंद, मांझीआठगांव के बृजलाल, ग्राम छिंदली के महेश, ग्राम भण्डारवण्डी के सुधराम, ग्राम कोल्हाबेड़ा की रीता नेताम व राधिका ने भी सम्बल पुस्तिका प्राप्त करते हुए अपने यहां के बड़े-बुजुर्गों को इससे अवगत कराने की भी बात कही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news